पटना:बाढ़ अनुमंडल के भुनेश्वरी के गिरजाघर में क्रिसमस बड़े ही धूमधाम से मनाई गई, जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग लिया. साथ ही शांति प्रे में शामिल होकर लोगों ने विश्व शांति की कामना की. इसके साथ ही लोगों ने गिरजाघर में कैंडल भी जलाया.
धूमधाम से मनाया गया प्रभु यीशु का जन्मदिन, विश्व शांति के लिए लोगों ने की प्रार्थना - Peace on christmas
भुनेश्वरी चौक के पास स्थित गिरजाघर में प्रभु यीशु का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. इस दिन गिरजाघरों में इसाई धर्म के लोगों की खासी भीड़ उमड़ती है. इसके साथ ही लोग गिरजाघरों में कैंडल भी जलाते हैं.
क्रिसमस टाइम की होती है शुरुआत
बता दें कि क्रिसमस या बड़ा दिन ईसा मसीह के जन्म की खुशी में मनाया जाने वाला पर्व है. यह पर्व 25 दिसंबर को मनाया जाता है और इस दिन लगभग संपूर्ण विश्व में अवकाश रहता है. वहीं, क्रिसमस से 12 दिन के उत्सव क्रिसमस टाइम की शुरुआत भी इसी दिन से हो जाती है.
भजन, कीर्तन का होता है आयोजन
25 दिसंबर को यीशु मसीह के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन ईसाई समुदाय के लोग बाइबिल, भजन, कीर्तन और पूरी दुनिया के लिए अमन-चैन, भाईचारा और शांति के लिए प्रभु यीशु से प्रार्थना करते हैं.