पटनाःराजधानी में क्रिसमस-डे के मौके पर सभी गिरिजाघरों में लोगों की भारी भीड़ रही. वहीं,अशोक राजपथ स्थित कैथोलिक चर्च में देर शाम तक प्रभु ईसा मसीह के दर्शन के लिए अनुयायियों का तांता लगा रहा. इस अवसर पर चर्च में कैंडल जलाकर अनुयायियों नेप्रेम और करुणा के प्रतीक प्रभु यीशु का जन्मदिन मनाया.
पटनाः क्रिसमस के मौके पर 'कैथोलिक चर्च' में अनुयायियों की भीड़, कैंडल जलाकर की प्रार्थना - बिहार
क्रिसमस के मौके पर कैथोलिक चर्च में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है. लोगों को कोई परेशानी ना हो इसके लिये विशेष सुरक्षा और सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये हैं.
कैथोलिक चर्च में अनुयायियों की भीड़
रंग बिरंगे परिधान में नजर आए बच्चे
कैथोलिक चर्च में बच्चे, बूढ़े और जवान पूरे उत्साह के साथ पहुंचे और इस त्योहार में शरीक हुए. खासकर बच्चे क्रिसमस को लेकर काफी उत्साहित दिखे और रंग-बिरंगे परिधान, सर पर सैंटा क्लॉस का कैप पहने नजर आए.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
वहीं, इस मौके पर कैथोलिक चर्च में सुरक्षा के काफी कड़े इंतजाम किए गए थे. लोगों को कोई परेशानी ना हो इसके लिये विशेष सुरक्षा और सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं.