पटनाः बिहार के राजधानी पटना में क्रिसमस पर्व यानी प्रभु यीशु का जन्मोत्सव के दिन तमाम गिरिजाघरों में हर्षोल्लास के साथ प्रभु यीशु का जन्म दिवस (Birthday of Lord Jesus Celebrated In Patna) मनाया जा रहा है. मसीही समाज और अन्य लोग प्रभु यीशु के जन्मोत्सव को बड़े हर्षोल्लास और धूमधाम (Christmas Celebrated In Patna) के साथ मना रहे हैं. पटनासिटी पादरी की हवेली स्थित चर्च में प्रभु ईसा मसीह के दर्शन के लिए अनुयायियों का तांता लगा रहा. इस अवसर पर चर्च में कैंडल जलाकर अनुयायियों ने प्रेम और करुणा के प्रतीक प्रभु यीशु का जन्मदिन मनाया.
यह भी पढ़ें -राजधानी में क्रिसमस की रही धूम, देर शाम तक पटना जू समेत सभी पार्कों में लोगों ने की मस्ती
पटना में सभी चर्च में बच्चे, बूढ़े और जवान पूरे उत्साह के साथ पहुंचे और इस त्योहार में शरीक हुए. खासकर बच्चे क्रिसमस को लेकर काफी उत्साहित दिखे और रंग-बिरंगे परिधान, सिर पर सांता क्लॉस का कैप पहने नजर आए. पटनासिटी के पादरी की हवेली स्थित चर्च में सांता ने लाल पोशाक में खड़े होकर टॉफी और केक बांटा.