पटना: बिहार विधान परिषद् के उपभवन स्थित सभापति कक्ष में सभापति अवधेश नारायण सिंह ने मंगलवार को पुस्तक चौकीदार का लोकार्पण किया. भारतीय प्रशासनिक सेवा के अवकाश प्राप्त मणिकांत आजाद ने इसे लिखा है.
कार्यक्रम की शुरुआत समाजवादी नेता रघुपति ने स्वागत भाषण से किया. उसके बाद कवित्री सरोज तिवारी ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की. पुस्तक के विमोचन के बाद लेखक की ओर से 'चौकीदार' में लिखी 22 कहानियों के बारे विवेचना की गई.
इसी पुस्तक का हुआ लोकार्पण सभापति ने की प्रशंसा
मणिकांत आजाद ने बताया कि पुस्तक में महात्मा गांधी के 150वीं जयंती पर उनके 7 आदर्शों, लोहिया के विचारों पर आधारित 6 कहानियां, अंबेडकर के विचार पर 2 कहानी और सामाजिक सरोकार से जुड़ी 7 कहानियां है. उन्होंने बताया कि जीवन में अनुभूत सत्यों और तज्जनित भावों की प्रबल उत्प्रेषणा से यह पुस्तक की रचना हुई है. विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने आजाद की इस रचना की भूरि-भूरि प्रशंसा की और पुस्तक के लोकप्रिय होने की शुभकामनाएं दी.
इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्री बैद्यनाथ महतो, समाजवादी नेता रघुपति और बिहार विधान परिषद् के कार्यकारी सचिव विनोद कुमार भी मौजूद थे.