पटना में युवाओं ने मनाया चाॅकलेट डे पटनाः बिहार की राजधानी पटना में वेलेंटाइन वीक सेलिब्रेशन (valentine week celebration) का एक अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है. वेलेंटाइन वीक के तीसरे दिन यानी की चाॅकलेट डे पर कपल और शादीशुदा जोड़े पार्कों और अन्य रमणीय स्थलों पर घूमते और जश्न मनाते नजर आए. वेलेंटाइन वीक के दिन जैसे-जैसे बढ़ते जा रहे हैं, प्रेमी जोड़ों का प्यार वैसे-वैसे परवान चढ़ते जा रहा है. इस साल के वेलेंटाइन वीक को सभी यादगार बनाने की तैयारी में जुटे दिखे.
ये भी पढ़ेः Propose Day: पटना की लड़कियों ने कहा.. 'कोई हैंडसम और लॉयल लड़का प्रपोज करेगा तो कर लेंगे एक्सेप्ट'
युवाओं में दिखा अलग उत्साहः युवाओं का समूह और कपल चिड़ियाघर और पार्कों में घूमते-टहलते और एक-दूसरे को चाॅकलेट व गिफ्ट देते नजर आए. कुछ प्रेमी जोड़ों ने खुलकर अपने प्यार का इजहार करते भी दिखे. वेलेंटाइन वीक के तीसरे दिन चॉकलेट डे के मौके पर पटना के चिड़ियाघर में युवा वर्ग की काफी भीड़ दिखी. इसके पीछे वजह यह कि गुरुवार को इको पार्क बंद रहता है. ऐसे में पटना के युवा क्वालिटी बिताने के लिए चिड़िया घर पहुंचे थे.
कोई बोटिंग तो कोई टहलते हुए एंजाॅय कर रहे थे चाॅकलेट डेःचाॅकलेट डे के दिन किसी ने चिड़ियाघर के तालाब में बोटिंग का लुफ्त उठाते हुए इसे सेलिब्रेट किया, तो कोई चिड़ियाघर के जंगलों में पेड़ के नीचे बैठकर एक-दूसरे से बात करते हुए समय बिताया. पटना जू में दोस्तों के साथ घूम रहे रितेश कुमार ने कहा कि वह अपने दोस्तों के साथ चॉकलेट डे सेलिब्रेट कर रहे हैं. क्योंकि वह समझते हैं कि गर्लफ्रेंड से अधिक दोस्तों को समय देना जरूरी है. उन्होंने एक लड़की को चॉकलेट दिया, लेकिन काम नहीं बना. रितेश ने बताया कि लड़की से बेहतर है दोस्तों को चॉकलेट खिलाना, क्योंकि मुसीबत में दोस्त ही काम आते हैं.
दोस्तों को गिफ्ट देकर भी सेलिब्रेट किया चाॅकलेट डे: पटना जू में दोस्तों के साथ घूम रही पूनम ने बताया कि उन्हें उनके भाइयों ने आज सुबह चॉकलेट गिफ्ट किया है, लेकिन अपने भाइयों को वह चॉकलेट गिफ्ट नहीं की है. पूनम के साथ मौजूद राजू ने पूनम को चॉकलेट देते हुए हैप्पी चॉकलेट डे विश किया और कहा कि एंजॉयमेंट के लिए वह सभी इस बार चॉकलेट डे को सेलिब्रेट कर रहे हैं. लंबे समय के बाद सभी दोस्त मिले हैं तो पटना जू घूमने निकले हुए हैं.
नए शादीशुदा जोड़े वेलेंटाइन वीक को यादगार बनाने में जुटेःचॉकलेट डे के मौके पर एक दूसरे के साथ अच्छा समय बिता रहे न्यू मैरिड कपल संदीप और खुशबू ने बताया कि शादी को अभी लगभग 6 महीने हो रहे हैं और पहला वेलेंटाइन वीक है. ऐसे में इस बार वेलेंटाइन वीक के हर डे को सेलिब्रेट कर रहे हैं. संदीप ने कहा कि सुबह में उन्होंने अपनी पत्नी को चॉकलेट गिफ्ट किया है. कोई भी दंपती हो या कपल हो उसके लिए वेलेंटाइन वीक खास होता है. यूं तो प्यार के लिए हर दिन खास होता है, लेकिन वेलेंटाइन वीक बनाया हुआ है तो इस मौके पर इसे यादगार बनाने के लिए स्पेशल गिफ्ट देते हैं.
"सुबह में अपनी पत्नी को चॉकलेट गिफ्ट किया है. कोई भी दंपती हो या कपल हो उसके लिए वेलेंटाइन वीक खास होता है. यूं तो प्यार के लिए हर दिन खास होता है, लेकिन वेलेंटाइन वीक बनाया हुआ है तो इस मौके पर इसे यादगार बनाने के लिए स्पेशल गिफ्ट देते हैं"- संदीप
पति को गिफ्ट करेगी चाॅकलेटः खुशबू ने बताया कि सुबह से वह अपने पति के साथ घूमने निकली हुई है. अकेले पटना जू में इस प्रकार समय बिताना अच्छा लग रहा है. उनके पति ने उन्हें चॉकलेट गिफ्ट किया है लेकिन, उन्होंने अब तक चॉकलेट गिफ्ट नहीं किया है. शाम में उन्हें चॉकलेट गिफ्ट करेंगी और इस बार वैलेंटाइन में उन्हें खास तोहफा गिफ्ट करने की तैयारी कर रही है.पटना जू में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे दंपत्ति सुरेश कुमार और मंजू देवी ने बताया कि शादी को 30 साल हो गए हैं. दोनों ने लव मैरिज की थी. हर साल वैलेंटाइन के मौके को एक साथ मिलकर शानदार तरीके से सेलिब्रेट करते हैं.
"शादी को 30 साल हो गए हैं. दोनों ने लव मैरिज की थी. हर साल वैलेंटाइन के मौके को एक साथ मिलकर शानदार तरीके से सेलिब्रेट करते हैं "- सुरेश