सारण: बिहार के छपरा में खुलेआम नकल का खेल जारी है. नकल विहीन परीक्षा के लाख दावे किए जाएं लेकिन बिहार में इन दावों की हवा निकाली जा रही है. मामला गड़खा के वेद नारायण स्कूल महमदपुर परीक्षा केंद्र का है. यहां परीक्षा दे रहे छात्रों को बाहर चिट थमाई जा रही थी. खिड़की के रास्ते कूद कूद कर बाहरी लोग निधड़क चिट थमा रहे हैं. उन्हें रोकने टोकने वाला कोई नहीं. जबकि नकल रोकने के लिए बोर्ड ने 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लगाई हुई है.
ये भी पढ़ें-बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा 2022: कदाचार मुक्त दावे के साथ परीक्षा शुरू, जानिए कब तक चलेंगी परीक्षाएं
इस नियम के बावजूद बिहार में नकल रुक नहीं रही. कदाचार मुक्त परीक्षा के दावे हवा हवाई साबित हो रहे हैं. बोर्ड की सख्ती के बावजूद लोग नकल कराते दिखाई दे रहे हैं. स्कूल प्रबंधन भी इसमें मिला हुआ बताया जा रहा है. ये तस्वीर बताती है कि किस तरह से छपरा में नकल कराई जा रही है.
बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा को कदाचार मुक्त होने के दावे किए जाते रहे, लेकिन नकल रुकने का नाम नहीं ले रही है. मामला वेद नारायण स्कूल महमदपुर गड़खा के परीक्षा केंद्र का है. यहां स्कूल में परीक्षा दे रहे छात्रों को बाहर से चिट थमाई जा रही है.