बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जनता से किया एक भी वादा पूरा नहीं कर रही केंद्र और राज्य सरकार- राजद - chitranjan gagan statement on bjp goverment failure

चितरंजन गगन ने कहा कि सरकार ने जो जनता से वादा किया था उसपर ना बात करते हैं. ना ही उन मुद्दे पर विचार करते हैं. उन्होंने कहा कि आज देश में बेरोजगारी बढ़ रही है और सरकार मौन हैं.

राजद नेता चितरंजन गगन

By

Published : Nov 10, 2019, 10:22 PM IST

पटना:अयोध्या विवादित जमीन मामले पर राजद नेता चितरंजन गगन ने कहा कि बीजेपी के नेताओं की आदत है कि जनभावना पर लोगों को अपनी तरफ खींचते हैं. जिस तरह राम मंदिर को लेकर फैसल आया, देश की सभी दल, सभी समाज और वर्ग के लोगों ने इसका समर्थन किया. चितरंजन गगन ने कहा कि निश्चित तौर पर जनता सब देख रही है कि बीजेपी और आरएसएस किस तरह बयानबाजी कर रहे हैं और क्या-क्या मुद्दे उछाल रहे हैं.

'देश में बेरोजगारी बढ़ रही है'
चितरंजन गगन ने कहा कि सरकार ने जो जनता से वादा किया था उसपर ना बात करते हैं. ना ही उन मुद्दे पर विचार करते हैं. उन्होंने कहा कि आज देश में बेरोजगारी बढ़ रही है और सरकार मौन है. देश की आर्थिक व्यवस्था कहां जा रही है. इन सब मुद्दे पर जवाब कौन देगा?

राजद नेता चितरंजन गगन का बयान

'सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया'
राजद नेता ने कहा कि जनता से किया एक भी वादा ना ही केंद्र सरकार ने पूरा किया है और ना ही राज्य की सरकार ने पूरा किया है. लेकिन जनता को बरगलाने में आज भी ये बाज नहीं आ रहे हैं. आज भी बेसुरा राग अलाप रहे हैं, जिससे जनता का कोई भला नहीं होनेवाला है. उन्होंने कहा कि अब जनता सब जान चुकी है और जनता इन सब मुद्दे पर साथ नहीं देनेवाली है. आनेवाले दिनों में जनता ऐसे पार्टियों का राज्य से ही नहीं बल्कि देश से सफाया करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details