पटना:एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने सीएम नीतीश के फैसले पर सवाल उठाए हैं. इसके बाद चिराग ने नीतीश कुमार को पत्र लिखा है. उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि 'चुनावी घोषणा नहीं है, तो पिछले 15 साल में जितने भी दलितों की हत्या हुई है. सभी के परिजनों को सरकार नौकरी दे.'
चिराग पासवान ने उठाए नीतीश के फैसले पर सवाल, लिखा खुल पत्र - patna latest news
दलितों की मांग को लेक एलजेपी नेता चिराग पासवान ने सीएम नीतीश को पत्र लिखा हैं. उन्होंने पत्र में लिखा कि 'पिछले 15 साल में जितने भी एससी-एसटी के हत्या का मामला न्यायालय में लम्बित है. उस सबको फास्ट ट्रैक कोर्ट को सौंपा जाए.
एससीएसटी समाज का कहना कि इसके पूर्व 3 डिसमिल जमीन देने का वादा भी सरकार ने नहीं किया था. लेकिन पूरा नहीं हुआ. चिराग ने कहा कि हत्या एक अपराध है और अपराधियों में कानून डर होना चाहिए. उन्होंने कहा कि अनुसुचित जाति-जनजाति ही नहीं, बल्कि किसी वर्ग के किसी भी व्यक्ति की हत्या न हो. इस दिशा में सरकार को कठोर कदम उठाने की जरूरत है.
चिराग ने सीएम नीतीश को लिखा पत्र
चिराग ने अपने पत्र में लिखा कि 'पिछले 15 साल में जितने भी एससी-एसटी के हत्या का मामला न्यायालय में लम्बित है. उस सबकों फास्ट ट्रैक कोर्ट को सौंपा जाए. यह दोनो मांग के साथ लोक जनशक्ति पार्टी सहमत है. इस मांग के पूरा होने से सरकार पर सम्पूर्ण बिहारी का विश्वास बढ़ेगा. नहीं तो जनता इसको मात्र चुनावी घोषणा मानेगी. चिराग ने नीतीश कुमार से लोजपा की मांग का समर्थन करने को कहा है.