बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चिराग पासवान आज राष्ट्रपति से करेंगे मुलाकात, अपने पिता की बरसी पर आने का देंगे न्योता - पशुपति कुमार पारस

लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात कर दिवंगत पिता की पहली बरसी पर आने का न्योता देंगे. दिवंगत रामविलास पासवान की पहली बरसी 12 सितंबर को पटना के एसके पूरी आवास से मनाई जाएगी.

चिराग
चिराग

By

Published : Sep 9, 2021, 10:39 AM IST

पटना: दिवंगत रामविलास पासवान (Late Ram Vilas Paswan) की पहली बरसी 12 सितंबर को पटना के एसके पूरी आवास से मनाई जाएगी. जिसे लेकर आज लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान (MP Chirag Paswan) महामहिम देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) से मुलाकात करेंगे. बता दें कि चिराग पासवान ने राष्ट्रपति से मिलने का समय मांगा था.

इसे भी पढ़ें:'मुझे जल्दी मिलने का समय देते नहीं है सीएम, उम्मीद है पापा की बरसी से पहले देंगे वक्त '

चिराग पासवान दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं. वहीं, आज राष्ट्रपति से मुलाकात कर उन्हें अपने दिवंगत पिता की पहली बरसी पर आने का न्योता देंगे. यहां तक कि चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से भी मुलाकात करने का समय मांगा है. लेकिन अब तक उन्हें समय प्राप्त नहीं हुआ है. जिसे लेकर उन्हें कड़ी आपत्ति भी जताई है.

ये भी पढ़ें:चिराग के सामने तेजस्वी का खुला ऑफर, बोले राम विलास के लाल- 'सही वक्त नहीं है'

लोजपा सांसद चिराग पासवान अपने पिता की पुण्यतिथि को जोर-शोर से मनाने की पूरी तैयारी में जुटे हुए हैं. इस वजह से वे राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के साथ मंत्रिमंडल के नेताओं को पिता की बरसी में शामिल होने का न्योता दे रहे हैं. बताते चलें कि चिराग पासवान की मुलाकात दिल्ली में उनके चाचा पशुपति कुमार पारस से हो चुकी है.

चिराग पासवान लोजपा कार्यालय जाकर चाचा पशुपति कुमार पारस के दामाद और बेटी को भी न्योता दे चुके हैं. चिराग पासवान ने बुधवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, महामहिम राज्यपाल और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से मुलाकात कर उन्हें न्योता दिया है. जानकारी के अनुसार चिराग पासवान 11 सितंबर को दिल्ली से वापस पटना लौट आएंगे. जहां 12 सिंतबर को अपने पिता के बरसी में शामिल होंगे. आपको बता दें कि 8 अक्टूबर 2020 को राम विलास पासवान का निधन हुआ था.

चिराग पासवान ने अपने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी है. वहीं, लोजपा के प्रधान महासचिव संजय पासवान ने बताया कि उन्हें जिम्मेदारी दी गई है कि बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडे समेत अन्य मंत्रीगणों के आवास पर उनसे मिलकर उन्हें न्योता दिया जाए. इसके अलावा अन्य नेताओं को अलग-अलग तरह की तैयारियों को लेकर जिम्मेदारी सौंपी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details