पटनाः लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार पर एक बार हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि, ' मैं लिखित दे सकता हूं कि 10 नवंबर के बाद नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे".
आप मुझसे लिखित ले लीजिए, 10 नवंबर के बाद नीतीश कभी नहीं बनेंगे सीएम- चिराग पासवान - चिराग का नीतीश पर हमला
चिराग पासवान ने सीएम पर हमला बोलते हुए कहा है कि नीतीश 10 नवंबर के बाद नीतीश कभी मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे.
चिराग पासवान
"आप मुझसे लिखित में ले सकते हैं कि नीतीश कुमार 10 नवंबर के बाद फिर कभी सीएम नहीं होंगे. मेरी कोई भूमिका नहीं होगी, मुझे 'बिहार पहले, बिहारी पहले' चाहिए. मैं चाहता हूं कि 4 लाख बिहारियों के सुझावों द्वारा तैयार किए गए विजन डॉक्यूमेंट के अनुसार काम किया जाए" - चिराग पासवान, एलजेपी प्रमुख