बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar politics: उदय नारायण चौधरी के बयान पर बोले चिराग- 'RJD बताये कैसे लंगड़ी हो गयी सरकार' - सांसद चिराग पासवान

राजद नेताओं के बयान से नीतीश कुमार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. एक के बाद एक राजद नेता महागठबंधन के मुख्यमंत्री पर हमला कर रहे हैं. RJD नेता उदय नारायण चौधरी ( Uday Narayan Chaudhary statement) ने एक कार्यक्रम में कहा कि अभी लंगड़ी सरकार है. जिस दिन RJD की पूर्ण सरकार बनेगी और तेजस्वी यादव कुर्सी पर बैठेंगे उस दिन सब ठीक हो जाएगा. इस पर लोजपा (रामविवलास) ने नीतीश कुमार हमला किया है. पढ़ें पूरी खबर...

चिराग
चिराग

By

Published : Jan 29, 2023, 8:44 PM IST

चिराग पासवान.

पटना: राजद के वरिष्ठ नेता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरीने शनिवार को अपनी ही सरकार को लंगड़ी सरकार बताया था. उन्होंने कहा था कि तेजस्वी यादव जब अकेले सत्ता में आएंगे तब बिहार में बहुत कुछ देखने को मिलेगा. उनके इस बयान के बाद बिहार में सियासत तेज हो गयी है. जनता दल यूनाइटेड के नेताओं ने उदय नारायण चौधरी पर निशाना साधना शुरू कर दिया है, वहीं लोजपा (रामविलास) के सांसद चिराग पासवान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

इसे भी पढ़ेंः RJD नेता उदय नारायण चौधरी के बयान पर JDU का पलटवार, नीतीश राज को बताया था 'लंगड़ी सरकार'

'एक दूसरे का हाथ पकड़ के बिहार में सरकार बनाए थे, पता नहीं आज क्या हो गया कि राजद के नेता ही अपने सरकार बारे में सारा पोल खोलने में लगे हुए हैं. हमें कभी भी जदयू के नेतृत्व पर भरोसा नहीं रहा है. अब इस तरह का बयान आरजेडी के नेता दे रहे हैं तो ऐसा लगता है कि राजद को भी जदयू पर भरोसा खत्म हो गया है' - चिराग पासवान, सांसद

जनादेश का अपमानः चिराग पासवान ने कहा कि एक दूसरे का हाथ पकड़ के बिहार में सरकार बनाए थे, पता नहीं आज क्या हो गया कि राजद के नेता ही अपने सरकार बारे में सारा पोल खोलने में लगे हुए हैं. क्या हो रहा है. कुछ कहा नहीं जा सकता है. उन्होंने कहा कि बड़े धूमधाम से महागठबंधन बनाया था. जनादेश का अपमान करके सरकार बना, आज क्या हो गया कि वो अपने सरकार को लंगड़ी सरकार कह रहे हैं. जवाब तो वो ही देंगे. उनसे पूछिए.

इसे भी पढ़ेंः उदय नारायण के बयान पर भाजपा का तंज- 'नीतीश कुमार को हैसियत बताने का किया काम'

जदयू पर भरोसा नहीं: चिराग ने कहा कि राजनीति में लंगड़ा शब्द का प्रयोग कर किसी भी चीज की कमजोरी अगर कोई बताता है तो वह उनकी गलत सोच है. अपने निजी स्वार्थ के लिए शब्द का इस्तेमाल करना उचित नहीं है. हम समझते हैं कि इस शब्द का इस्तेमाल करने से लोगों को परहेज करना चाहिए. साथ ही जब उनसे पूछा गया कि राजद के नेताओं को जद यू के नेतृत्व पर भरोसा नहीं है तो उन्होंने कहा कि हम एक बात साफ-साफ कहना चाहते हैं कि हमें कभी भी जदयू के नेतृत्व पर भरोसा नहीं रहा है. चिराग पासवान ने कहा कि अब इस तरह का बयान आरजेडी के नेता दे रहे हैं तो ऐसा लगता है कि राजद को भी जदयू पर भरोसा खत्म हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details