पटना:बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में करारी हार मिलने के बाद एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान विधानसभा के प्रत्याशियों और जिला अध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे हैं. यह बैठक 28, 29, 30 नवंबर तक चलेगी. 1 दिन में 30 विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशी से चिराग पासवान बारी-बारी से मुलाकात करेंगे. चुनाव में हार की क्या वजह रही इसे लेकर चिराग विस्तार से चर्चा कर रहे हैं.
'कभी भी गिर सकती है सरकार'
चिराग पासवान का कहना है कि बिहार की 24 लाख जनता (6%) वोट प्रतिशत लोजपा को देने का काम किया है. चिराग पासवान ने स्थापना दिवस के अवसर पर अपने कार्यकर्ताओं और मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि बिहार में जो मौजूदा सरकार चल रही है. वह कभी भी गिर सकती है. इस वजह से विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां शुरू कर देनी चाहिए.