पटना:लोजपा सांसद चिराग पासवान ( LJP MP Chirag Paswan ) गुरुवार को पटना ( Patna ) पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि तीन और चार सितंबर को वो आशीर्वाद यात्रा (Aasirwad Yatra) के माध्यम से आरा और बक्सर में लोगों से मिलेंगे. उन्होंने कहा कि जिस तरह से पिछले यात्रा के दौरान लोगों का जनसैलाब उमड़ा था, उम्मीद है कि इस बार भी वही भीड़ होगी.
ये भी पढ़ें:चिराग पासवान आरा से 3 सितंबर को करेंगे आशीर्वाद यात्रा के दसवें चरण की शुरुआत
वहीं पत्रकारों की ओर से पारस गुट द्वारा चिराग को लोजपा के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष पद से हटाकर वीणा देवी को नया अध्यक्ष बनाए जाने के सवाल पर चिराग पासवान ने कहा कि पता नहीं किस पार्टी की आप बात कर रहे हैं. चिराग ने कहा कि लोजपा में किसी भी तरह का बदलाव नहीं हुआ है और हमारी पार्टी उसी ढांचे में है, जैसा पहले था. उन्होंने कहा कि वो किस पार्टी की बनीं हैं, हमें नहीं पता.
वहीं राजद की ओर से आरएसएस को तालिबानी कहने को लेकर भी उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि ऐसी भाषा का इस्तेमाल किसी भी राजनीतिक दल को नहीं करना चाहिए. चिराग ने कहा कि आरएसएस एक संगठन है और उसे आतंकी संगठन से जोड़कर लोग जो बयानबाजी कर रहे हैं, वह गलत है. उन्होंने कहा कि लोग विरोध करें लेकिन इस तरह का विरोध उचित नहीं है.