पटना: कल लोजपा का स्थापना दिवस है. जिसे लेकर पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान पटना पहुंचे हैं. एयरपोर्ट पर उन्होंने मीडिया के सवालों पर कहा कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी जिलों में कार्यकर्ता स्थापना दिवस मनाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने सदन में नीतीश और तेजस्वी के बीच हुई बहस पर उन्होंने कहा कि सदन में दोनों दिग्गजों को मर्यादा का ख्याल रखना चाहिए था.
राज्यसभा उपचुनाव पर साधी चुप्पी
तमाम कयासों के बीच बीजेपी ने पार्टी के दिग्गज सुशील कुमार मोदी का राज्यसभा उम्मीदवार बना दिया है. इसे लेकर जब चिराग पासवान से सवाल किया तो उन्होंने मीडिया के सवालों पर चुप्पी साध ली और बिना कोई जवाब दिए एयरपोर्ट से आवास के लिए निकल गए. बता दें कि रामविलास पासवान के निधन के बाद राज्यसभा की सीटें खाली हुई है. इससे पहले लोजपा दिवंगत नेता रामविलास पासवान की पत्नी रीना पासवान के लिए टिकट की मांग कर रही थी.
किसानों से जल्द होगी बात
लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जिस कृषि बिल के विरोध में आज किसान आंदोलन कर रहे हैं. किसानों को इससे पहले दो बार सरकार ने बातचीत करने के लिए बुलाया था. लेकिन वह नहीं आए थे. निश्चित तौर पर आगे भी उनसे बातचीत होगी. साथ ही कृषि बिल के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों पर वाटर कैनन से पानी बरसाने के बात को लेकर चिराग पासवान ने अपना बयान दिया और कहा कि ठंड के मौसम में वाटर कैनन का इस्तेमाल करना उचित नहीं है.
नेताओं ने लांघी सदन की मर्यादा
बिहार विधानसभा में नीतीश और तेजस्वी के बीच हुए बयानबाजी पर चिराग ने कहा कि पर्सनल अटैक नहीं करना चाहिए और जिस तरह के अटैक दोनों तरफ से हुए हैं. उसमें यह कहना गलत नहीं होगा कि दोनों दिग्गजों ने सदन की मर्यादा लांघ दी .
कल 20वां स्थापना दिवस
चिराग पासवान ने कहा कि पार्टी का 20 वां स्थापना दिवस है. पार्टी इसे सभी जिला में मनाएगी और पार्टी के विजन को घर-घर पहुंचाने का काम करेगी.कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए स्थापना दिवस मनाया जाएगा.