पटना:वैशाली के तिसीऔता थाना क्षेत्र में एक युवती की हत्या (Murder IN Vaishali ) का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. सांसद चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चिट्ठी लिखी है. वैशाली के शाहपुर गांव में हुई गैंगरेप और हत्या (Vaishali Girl Murder Case) के मामले को लेकर चिराग ने सीएम नीतीश को ये पत्र लिखा है. उन्होंने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है.
यह भी पढ़ें- वैशाली में घर से गायब युवती का 6 दिनों बाद मिला शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
बता दें कि वैशाली में छह दिनों से गायब युवती का शव बरामद (Missing Girls Dead Body Found in Vaishali) हुआ था. लड़की का नौ दिन पहले ही अपहरण हुआ था. रविवार को उसका शव पोखर से बरामद हुआ. आक्रोशित परिजनों ने सड़क पर आगजनी कर विरोध प्रदर्शन किया. परिजनों को आशंका है कि, युवती से दुष्कर्म के बाद मार डाला गया है और शव को पोखर में फेंक दिया गया.