जमुई: लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई के सांसद चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री को लिखा है. पत्र के माध्यम से उन्होंने गोलू मांझी और सोल्जर मांझी की निर्मम हत्या के बाद सीएम से मृतक के परिजनों को 20-20 लाख रुपया मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग की है.
मोकामा हत्याकांड को लेकर चिराग ने CM को लिखा पत्र, मुआवजे और सरकारी नौकरी देने की मांग - मोकामा में महादलित की हत्या
धोसवरी थाना क्षेत्र के टाल में 2 महादलित युवक की हत्या के बाद जमुई सांसद चिराग पासवान ने सीएम को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र के माध्यम से मृतक के परिजन को मुआवजे और सरकारी नौकरी देने की मांग की है.
29 मई 2020 को मोकामा के धोसवरी थाना क्षेत्र के टाल में 2 महादलित युवक सोल्जर मांझी और गोलू मांझी की निर्मम हत्या कर दी गयी थी. मृतक का परिवार बहुत ही गरीब है. उनकी आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है. लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर अपराधियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.
क्या है पूरा मामला
बीते दिनों में धनकडोभ पंचायत के पूर्वी हिस्से में दो युवक का शव बरामद किया गया था. मृतकों की पहचान सोल्जर मांझी और गोलू मांझी के रूप में हुई थी. इस दोहरे हत्याकांड को काफी निर्मम तरीके से अंजाम दिया गया था. दोनों युवकों की पहले जमकर पिटाई की गई. इसके बाद गले में गमछा बांध उनकी हत्या कर दी गई थी. वहीं मुंह में सरिया घुसाने की बात भी सामने आई थी. दोनों के चेहरे पर भी चोट के काफी निशान थे. पहचान मिटाने के लिए शव को विकृत किया गया था.