पटना:लोजपा के संस्थापक नेता राम विलास पासवान की तबीयत इन दिनों नासाज है. ऐलजेपी नेता फिलहाल दिल्ली के एक अस्पातल में भर्ती है. इसी बीच देर रात उनकी अचानक तबीयत काफी बिगड़ गई. जिस वजह से उनके दिल का ऑपरेशन करना पड़ा. इसको लेकर लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने एक भावुक ट्ववीट भी किया है.
'सहयोग के लिए दिया धन्यवाद'
चिराग पासवान ने ट्वीट करते हुए मुश्किल घड़ी में सहयोग के लिए साथ खड़े रहने के लिए सभी को धन्यवाद देते हुए लिखा है कि पिछले कई दिनो से पापा का अस्पताल में इलाज चल रहा है. देर रात उनके दिल का ऑपरेशन करना पड़ा. उन्होंने आगे लिखा है कि संभव हो कि एक सप्ताह के बाद एक और ऑपरेशन करना पड़े. चिराग पासवान ने संकट की इस घड़ी में उनके और परिवार के साथ खड़े होने के लिए सभी काे धन्यवाद दिया है.
बीमार चल रहे राम विलास पासवान
बता दें कि केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान बीते कुछ समय से बीमार चल रहे हैं. अपने पिता की खराब सेहत को लेकर चिराग पासवान ने बताया था कि कोरोना काल में आवाम तक खाद्यान की किल्लत नहीं हो, इसलिए पापा (रामविलास पासवान) नियमित मेडिकल चेक-अप नहीं करा सके थे. जिस वजह से धीरे-धीरे उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई थी. इसी क्रम में शनिवार की देर रात उके दिल का ऑपरेशन भी करना पड़ा था.
28 अक्टूबर को पहले चरण का चुनाव
गौरतलब है कि पहले चरण के तहत राज्य की 243 में से 71 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया गुरुवार को आरंभ हो गई है, जो आठ अक्टूबर तक चलेगी. लोजपा ने संकेत दिए हैं कि यदि सीटों का 'सम्मानजनक' बंटवारा नहीं हुआ तो वह राज्य की 143 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार सकती है. बता दें कि 2015 के चुनाव में लोजपा 42 सीटों पर चुनाव लड़ी थी और उसे महज दो ही सीटों पर जीत मिल सकी थी. उस दौरान जदयू महागठबंधन का हिस्सा था.