पटनाः लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास पासवान के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को शादी की शुभकामनाएं दी हैं. चिराग पासवान ने बेहद खुशी जाहिर (Chirag Paswan Wishes Tejashwi On His Marriage) करते हुए कहा कि वे तेजस्वी को छोटा भाई मानते आए हैं. खुशियां अपने ही घर आ रही है. हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं.
इसे भी पढ़ें- Tejashwi Yadav Marriage: राजश्री संग आज सात फेरे लेंगे तेजस्वी, देखें दिल्ली में कैसी है तैयारी
वहीं, तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में देश के पहले सीडीएस विपिन रावत सहित 13 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने शोक व्यक्त (Chirag expressed grief over Death of CDS Bipin Rawat) किया है. इसके साथ ही उन्होंने इस हादसे की उच्चस्तरीय जांच की मांग की.
वहीं हेलीकॉप्टर दुर्घटना पर कहा कि,"यह घटना विचलित करने वाली है. चॉपर क्रैश होने से हमलोगों ने पहले सीडीएस को खो दिया है. शायद इतिहास में यह पहली घटना है, जिसमें इतने बड़े पद पर व्यक्ति की मृत्यु हुई है. इसकी सघन जांच की जानी चाहिए और क्या कारण रहे यह भी जनता के सामने आना चाहिए."- चिराग पासवान, अध्यक्ष, लोजपा आर