बिहार

bihar

ETV Bharat / state

30 जुलाई को गया से चौथे चरण के आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत करेंगे चिराग - बिहार राजनीति की खबर

सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) अपने चौथे चरण के आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत गया जिले से 30 जुलाई को करेंगे. एलजेपी (LJP) के चिराग गुट का दावा है कि पिछले तीन चरणों में इस यात्रा काे लोगों का जबरदस्त समर्थन मिला है. चौथे चरण में भी जनता का भरपूर आशीर्वाद मिलेगा.

RAW
RAW

By

Published : Jul 27, 2021, 6:58 AM IST

पटना: लोजपा (LJP) में दो फाड़ होने के बाद चिराग गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) इन दिनों आशीर्वाद यात्रा के तहत अलग-अलग जिलों में घूम-घूम कर आम जनता का समर्थन हासिल करने में जुटे हुए हैं. अब चिराग के समर्थक चौथे चरण के आशीर्वाद यात्रा (Ashirwad Yatra) की तैयारी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: मैं जहां भी जा रहा हूं जनता का मिल रहा भरपूर सहयोग- चिराग

चिराग पासवान आगामी 30 जुलाई को बुद्ध की धरती गया से चौथे चरण के आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत करेंगे. चौथे चरण में वे गया, नवादा और नालंदा जिले की जनता से मिलकर उनका आशीर्वाद प्राप्त करेंगे. दरअसल, लोजपा का मानना है कि भले ही पार्टी बिहार विधानसभा के पिछले चुनाव में वह महज एक सीट पर सिमट कर रह गयी लेकिन वह जनता का प्यार पाने में कामयाब हुई है. चुनाव में लोजपा को 6% लोगों का समर्थन प्राप्त हुआ. इसे देखते हुए चिराग पासवान आम जनता के बीच जाकर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं.

लोजपा के प्रवक्ता चंदन सिंह ETV भारत से खास बातचीत के दौरान बताया कि आशीर्वाद यात्रा के तहत प्रथम, द्वितीय और तृतीय चरण में चिराग पासवान को बिहार की जनता का बहुत प्यार और आशीर्वाद प्राप्त हुआ है. प्रथम चरण में पटना से लेकर हाजीपुर, खगड़िया, बेगूसराय की जनता ने अपना पूरा आशीर्वाद उन्हें दिया है. वहीं, दूसरे चरण में मोतिहारी, बेतिया के साथ-साथ जहानाबाद की जनता का भी भरपूर आशीर्वाद मिला. उनकी सभाओं में अप्रत्याशित भीड़ उमड़ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details