पटनाः जमुई सासंद और एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान 21 अक्टूबर को बहुचर्चित बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन डॉक्यूमेंट जारी करेंगे. चिराग के ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. चिराग पासवान के अनुसार मीडिया और वकीलों के साथ मिलकर समान काम, समान वेतन जैसी बारीकियों पर पार्टी ने काम किया है.
चिराग पासवान 21 अक्टूबर को जारी करेंगे 'बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट' विजन डॉक्यूमेंट - bihar mahasamar
चिराग के मुताबिक विजन डाक्यूमेंट राम विलास पासवान के सामने ही फाइनल हो गया था. राम विलास पासवान के निधन के चलते इसे जारी करने में देरी हुई है.
सीतामढ़ी में अयोध्या की तर्ज पर मंदिर
चिराग के मुताबिक विजन डाक्यूमेंट राम विलास पासवान के सामने ही फाइनल हो गया था. राम विलास पासवान के निधन के चलते इसे जारी करने में देरी हुई है. विजन डाक्यूमेंट में सीतामढ़ी में सीता के मंदिर को अयोध्या की तर्ज पर बनाने का संकल्प लिया गया है. विजन डाक्यूमेंट में महिला सुरक्षा को लेकर भी अहम बातें कहीं गईं हैं.
सात निश्चय में हुए घोटाले की होगी जांच
लोक जनशक्ति पार्टी के विजन डाक्यूमेंट में किन्नरों के लिए भी कई वादे किए गए हैं. बंगला योजना के तहत सस्ते दर पर मकान मुहैया कराने की बात कही गई है. चिराग पासवान के विजन डाक्यूमेंट में चीनी मिल से लेकर मक्का की खेती की बातें भी गई हैं. चिराग पासवान का कहना है कि सात निश्चय में हुए घोटाले की जांच कर दोषी को जेल भेजा जाएगा.