पटनाःप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के द्वारा 18 जुलाई को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक (All Party Meeting) में लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) शामिल नहीं होंगे. इसके पीछे वजह ये बताई जा रही है कि बैठक से महज दो-तीन दिन पहले ही उन्हें आमंत्रित किया गया है. वहीं, बिहार में आशीर्वाद यात्रा (Ashirwad Yatra) के दूसरे चरण के लिए पहले से तय शेड्यूल भी इसका कारण माना जा रहा है.
इसे भी पढे़ं-कटिहार में 'आशीर्वाद' लेते हुए नीतीश पर खूब बरसे चिराग, कहा- मुझसे लिया जा रहा है बदला
"चिराग पासवान की आशीर्वाद यात्रा के दूसरे चरण का शेड्यूल16, 17 और 18 जुलाई को पहले से तय है. चिराग अपनी यात्रा को इस समय ज्यादा प्राथमिकता दे रहे हैं. सर्वदलीय बैठक का निमंत्रण भी महज दो-तीन दिन पहले मिला है. इस वजह से चिराग इस बैठक में शामिल नहीं हो सकेंगे."-संजय पासवान, प्रधान सचिव, लोजपा
आशीर्वाद यात्रा के क्रम में चिराग पासवान आज कटिहार और पूर्णिया में आयोजित कई कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसके बाद आज ही देर रात पटना के होटल मौर्य में लोजपा के पूर्व प्रत्याशी उषा विद्यार्थी की सुपुत्री की सगाई में भी वे शामिल होंगे. फिर 18 जुलाई को चिराग का पटना के कई कार्यक्रमों में शामिल होने का शेड्यूल है. वहीं इसके बाद वे प्रेस कंफ्रेंस भी कर सकते हैं. खबर है कि ये सब करते हुए चिराग 19 जुलाई को दिल्ली रवाना हो जाएंगे.
इसे भी पढ़ें- आशीर्वाद यात्रा के दौरान नवगछिया में बोले चिराग- गठबंधन का फैसला चुनाव के समय, अभी संगठन पर काम
प्रधानमंत्री के द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में चिराग शामिल होंगे या नहीं इसपर अभी तक औपरारिक घोषणा नहीं की गई है. लेकिन पार्टी के अंदरखाने से खबर है कि लोजपा टूट मामले में प्रधानमंत्री और भाजपा की ओर से हस्तक्षेप नहीं किए जाने से चिराग पासवान नाराज चल रहे हैं.