पटना:लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (LJPR National President Chirag Paswan) ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी के लिए वे चुनाव प्रचार करेंगे. मोकामा और गोपालगंज में बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में वोट मांगेंगे. चिराग ने बताया कि शनिवार की रात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात हुई. मुलाकात में महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई. पहले भी नित्यानंद राय समेत अन्य शीर्ष नेताओं से बातचीत हो रही थी. जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से भी मुलाकात होगी. वहीं, एनडीए में शामिल होने के सवाल पर चिराग ने कहा कि फिलहाल में उपचुनाव का जिक्र कर रहा हूं, बीजेपी के लिए मैं वोट मांगने जाऊंगा.
ये भी पढ़ें-उपचुनाव में चिराग पासवान के माध्यम से दलित वोटरों पर निशाना साधेगी BJP
'केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात हुई. मुलाकात में महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई. पहले भी नित्यानंद राय समेत अन्य शीर्ष नेताओं से बातचीत हो रही थी. जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात होगी. बीजेपी के लिए मैं वोट मांगने जाऊंगा.'- चिराग पासवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष, LJPR
गोपालगंज में त्रिकोणीय मुकाबला :गौरतलब है किबिहार में गोपालगंज और मोकामा विधानसभा क्षेत्र में होने वाला उपचुनाव बीजेपी और महागठबंधन दोनों के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई मानी जा रही है. गोपालगंज से महागठबंधन की ओर से आरजेडी ने अपने प्रत्याशी के रूप में मोहन प्रसाद गुप्ता को प्रत्याशी बनाया है, जबकि बीजेपी ने दिवंगत विधायक सुभाष सिंह की पत्नी कुसुम देवी को उम्मीदवार बनया है. इधर, बसपा ने बड़ा दांव खेलते हुए आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव की मामी और साधु यादव की पत्नी इंदिरा देवी को प्रत्याशी बनाया है. गोपालगंज विधानसभा सीट पर 3 नवंबर को मतदान होंगे जबकि 6 नवंबर को वोटों की गिनती होगी और उसी दिन नतीजे आएंगे.