पटना:बिहार में 24 सीटों पर एमएलसी का चुनाव (MLC Elections On 24 Seats in Bihar) होना है. वैसे तो इस चुनाव में स्थानीय निकाय के प्रतिनिधि हिस्सा लेते हैं लेकिन इसके बावजूद तमाम सियासी दल जोर आजमाइश में पीछे नहीं हैं. राजनीतिक तौर पर अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे एलजेपीआर अध्यक्ष चिराग पासवान (LJPR President Chirag Paswan) भी विधानसभा चुनाव की तर्ज पर सभी 24 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का ऐलान कर दिया है. जानकार मानते हैं कि उनका ये फैसला एनडीए की मुश्किलें बढ़ा सकता है.
ये भी पढ़ें: बोचहा विधानसभा उपचुनाव लड़ेगी LJP(R), कहा- BJP के खिलाफ भी उतारेंगे उम्मीदवार
चिराग पासवान ने अब तक गठबंधन को लेकर कोई फैसला नहीं लिया है. वे एनडीए से बाहर हैं और महागठबंधन में जाने को लेकर भी संशय की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर वह किस वोट बैंक के सहारे वे इस चुनाव में जाने की सोच रहे हैं. जानकार मानते हैं कि पार्टी में बिखराव के बावजूद उनका आधार वोट बैंक अभी भी उनके साथ मजबूती से खड़ा है. उन्होंने पिछले चुनाव में 6 फीसदी वोट हासिल किए थे. इसके अलावे उनकी नजर अगड़ी जातियों पर है. वे सवर्ण वोट बैंक में सेंधमारी की कोशिश (Chirag Paswan Eyeing on Upper Caste Vote Bank) में हैं.
चिराग पासवान और नीतीश कुमार में अदावत जगजाहिर है. विधानसभा चुनाव में चिराग ने जेडीयू के खिलाफ तमाम सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए थे. नतीजा यह हुआ कि जेडीयू 43 सीटों पर सिमट गया. वे एक बार फिर जेडीयू को गच्चा देना चाहते हैं. उनको इंतजार इस बात का है कि एनडीए की ओर से उम्मीदवारों की सूची जारी हो, ताकि उसी आधार पर जातिगत समीकरण को देखते हुए लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की अपनी सूची जारी करेगी. उनके निशाने पर सीधे तौर पर नीतीश कुमार की पार्टी होगी.
हालांकि एनडीए की ओर से सीट शेयरिंग पर सहमति बन चुकी है. 12 सीटों पर बीजेपी, 11 पर जेडीयू और एक सीट पशुपति पारस की आरएलजेपी के खाते में गई है. वहीं जीतनराम मांझी और मुकेश सहनी को एक भी सीट नहीं मिली है. इससे नाराज होकर सहनी भी सभी 24 सीटों पर लड़ने की घोषणा कर चुके हैं.
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रवक्ता राजेश भट्ट कहते हैं कि हम सभी सीटों पर उम्मीदवार खड़े करने के लिए तैयार हैं. हमारे साथ मजबूत प्रत्याशी भी हैं. जल्दी ही हम उम्मीदवारों का ऐलान करेंगे. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव की तर्ज पर विधान परिषद चुनाव में भी हम दमखम दिखाएंगे.
"सभी सीटों पर उम्मीदवार खड़े करने के लिए तैयार हैं. हमारे साथ मजबूत प्रत्याशी भी हैं. जल्दी ही हम उम्मीदवारों का ऐलान करेंगे. विधानसभा चुनाव की तर्ज पर विधान परिषद चुनाव में भी हम दमखम दिखाएंगे"- राजेश भट्ट, प्रवक्ता, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास)