बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आंदोलन की आड़ में अपराध किसी भी कीमत पर स्वीकार्य नहीं: चिराग पासवान - FARMERS PROTEST IN DELHI ON REPUBLIC DAY

तीनों कृषि कानून के विरोध में किसान पिछले 60 दिनों से दिल्ली के बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाली. इस दौरान कहीं-कहीं पुलिस के साथ हिंसक झड़प हुई. इसको लेकर लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने ट्वीट कर कहा आंदोलन की आड़ में अपराध किया गया वह किसी भी कीमत पर स्वीकार्य नहीं है.

पटना
चिराग पासवान

By

Published : Jan 27, 2021, 6:42 AM IST

पटना: गणतंत्र दिवस के मौके पर किसान संगठनों की ओर से ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया गया था. इस दौरान कुछ अप्रिय घटनाएं भी घटी. प्रदर्शन कर रहे किसानों ने लाल किला पहुंचकर प्रदर्शन किया. वहीं, कहीं-कहीं पुलिस और किसानों के बीच झड़प भी हुई. इसको लेकर राज्यसभा सांसद मनोज झा ने चिंता जाहिर की है.

'किसानों को बदनाम करना ठीक नहीं'
लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने ट्वीट कर कहा कि "आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिस तरीके से उपद्रवी तत्वों द्वारा आंदोलन की आड़ में अपराध किया गया वह किसी भी कीमत पर स्वीकार्य नहीं है. लोक जनशक्ति पार्टी इस प्रकार के व्यवहार की आलोचना करती है".

60 दिनों से प्रदर्शन जारी
बता दें कि तीनों कृषि कानून के विरोध में किसान पिछले 60 दिनों से दिल्ली के बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, इस गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाली. ट्रैक्टर रैली के दौरान हालात बेकाबू होने की वजह से दिल्ली में कई जगह मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया. कई इलाकों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details