बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'नीतीश कुमार जब-जब महागठबंधन सरकार में रहते हैं, तब-तब स्पेशल स्टेटस की आती है याद'- चिराग का तंज - स्पेशल स्टेटस पर चिराग पासवान

Bihar Special Status: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की है. उन्होंने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर विशेष राज्य का दर्जा प्रदेश को नहीं दिया जाएगा तो अभियान चलाया जाएगा. सांसद चिराग पासवान ने नीतीश कुमार की इस मांग पर पलटवार किया है. पढ़ें, विस्तार से.

चिराग पासवान, सांसद, लोजपा (रामविलास)
चिराग पासवान, सांसद, लोजपा (रामविलास)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 17, 2023, 5:20 PM IST

चिराग पासवान, सांसद, लोजपा (रामविलास).

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्पेशल स्टेटस के मुद्दे पर एक बार फिर अभियान चलाने का फैसला लिया है. पटना के बापू सभागार में गुरुवार 16 नवंबर को मुख्यमंत्री उद्यमी योजना कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करने के दौरान सीएम नीतीश ने एक बार फिर से स्पेशल स्टेटस की मांग दोहरायी. नीतीश की इस मांग पर लोजपा रामविलास के सांसद चिराग पासवान ने हमला किया है.

"नीतीश कुमार जब-जब महागठबंधन की सरकार में रहते हैं तो स्पेशल स्टेटस की मांग याद आती है. शर्म आनी चाहिए मुख्यमंत्री को, 19 साल राज करने के बाद भी विशेष राज्य के दर्जे की मांग कर रहे हैं. बिहार को क्यों नहीं विकसित किया, जिससे कि बिहार को स्पेशल स्टेटस की जरूरत ही नहीं पड़े."- चिराग पासवान, सांसद, लोजपा (रामविलास)

नीतीश को चेकअप कराने की जरूरतः नीतीश कुमार के द्वारा विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के तू तड़ाक भाषा में बात किये जाने पर चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार दलितों को नीचा दिखाना चाहते हैं. जाति की राजनीति करते हैं. जीतन राम मांझी नीतीश कुमार से उम्र में बड़े हैं और बिहार में आज तक अपने से बड़ों को कभी तू तड़ाक नहीं किया है. नीतीश कुमार की बुद्धि भ्रष्ट हो गई है. कभी अश्लील बात बोलते हैं तो कभी अलग-अलग अंदाज में मीडिया से दूरी बनाते हैं, प्रणाम करते हैं .इससे साफ जाहिर होता है कि नीतीश कुमार को चेकअप कराने की जरूरत है.

बिहार में माफिया का बोलबालाः जमुई में दरोगा की हत्या की घटना पर चिराग पासवान ने कहा कि यह बड़ी दुखद घटना है. बिहार में लोगों की सुरक्षा देने वाले प्रशासन सुरक्षित नहीं है. बिहार में आए दिन घटना घट रही है मुख्यमंत्री मौन हैं. दारोगा प्रभात रंजन की हत्या बालू माफिया के कारण हुई है. बिहार में बालू माफिया, दारू माफिया और जमीन माफिया का बोलबाला है. उसी के बदौलत बिहार सरकार चल रही है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को होश नहीं है कि हमारे बिहार में क्या हो रहा है. बिहार के लोग और बिहार को मुख्यमंत्री के द्वारा बदनाम किया जा रहा है.

नीतीश के दबाव में मकान खाली कराया थाः चिराग पासवान के दिल्ली आवास को खाली कराया गया था, जिसमें रामविलास के फोटो को भी नीचे फेंक दिया गया था. इस पर सफाई देते हुए चिराग पासवान ने कहा कि बीजेपी का इसमें कोई रोल नहीं है. मेरे घर को खाली कराने, मुझे नीचा दिखाने और मुझे तोड़ने का प्रयास मेरे अपनों ने ही किया था. 2020 विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार को हमने अकेले चुनाव लड़कर दिखा दिया था. उनको तीसरे नंबर की पार्टी का नेता बना दिया. नहीं तो आज भी बड़े भाई के रोल में ही नजर आते हैं. उनको पता है कि चिराग मॉडल से घाटा हुआ है और इसी का नतीजा है कि उन्हीं के दबाव में मेरा घर भी खाली कराया गया.

चाचा की रैली पर कसा तंज: चिराग पासवान के चाचा केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस हाजीपुर में रैली करने की तैयारी में है, इस पर चिराग पासवान ने कहा कि आज उनको रैली करने की याद आयी है. 3 साल में पहली बार अपने क्षेत्र में प्रदर्शन दिखाएंगे. जनता समझ रही है और मेरा स्टैंड क्लियर है. हमने अपनी बात एनडीए गठबंधन के बड़े नेता से बात करके ही स्टैंड क्लियर किया है. उससे हम पीछे नहीं हट सकते हैं जिनको प्रदर्शन करना है प्रदर्शन करें. चिराग पासवान तो हर सप्ताह बिहार के हर क्षेत्र में जनसभा करता है. लोगों से उनके सुख-दुख को जानता है और उनकी लड़ाई लड़ने के लिए आगे बढ़ रहा है.

राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग करेंगेः चिराग पासवान कहा कि नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति को देखते हुए लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रतिनिधि बहुत जल्द राज्यपाल से मुलाकात करेंगे. बिहार में बढ़ते अपराध, लचर स्वास्थ्य व्यवस्था, बालू माफिया, शराब माफिया और भू माफिया के मुद्दों पर ज्ञापन सौंपेंगे. बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details