पटना: लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार में आम नागरिकों की सुरक्षा व्यवस्था की नाकामी की पोल खोली है. लोजपा अध्यक्ष ने शुक्रवार को बताया कि बिहार में पटना को छोड़ तकरीबन अन्य सभी जिलों में '100 नंबर' काम नहीं करता है, जबकि यह इमरजेंसी ऑल फ्री नंबर है. इस नंबर पर डॉयल करके देश का कोई भी नागरिक नजदीकी थाने से संपर्क कर सकता है.
'कैसे होगा सुरक्षाका विश्वास'
चिराग पासवान ने एक ट्वीट के जरिए बताया, 'बिहार में पटना छोड़ लगभग सभी जिलों में 100 नंबर काम नहीं करता है. ऐसे में किसी को सुरक्षा का विश्वास कैसे होगा. आज मैं यहां नालंदा में हूं और यहां भी 100 नंबर काम नहीं करता है. मैं मुख्यमंत्री जी को इस समस्या से भी अवगत करवाऊंगा व पार्टी के विजन डॉक्यूमेंट में भी शामिल करूंगा.'