पटना:लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) में चल रही बंगले (चुनाव चिह्न) पर कब्जे की लड़ाई नए मोड़ पर पहुंच गई है. चुनाव आयोग (Election Commission) ने चुनाव चिह्न 'बंगला' को जब्त कर लिया है. केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) और लोजपा सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) दोनों अभी इसका इस्तेमाल नहीं कर सकते.
यह भी पढ़ें-पशुपति पारस का दावा, उनकी ही शिकायत पर EC ने फ्रीज किया LJP का चुनाव चिह्न
चिराग पासवान ने इसे अपनी जीत बताया है. इसके साथ ही उन्होंने अपने चाचा पशुपति पारस पर सत्ता के लोभ में दिवंगत नेता रामविलास पासवान के आंदोलन को कमजोर करने का आरोप लगाया है. चिराग ने अपने ट्वीट में लिखा, 'वंचित समाज की आवाज को देशभर में पिताजी ने आंदोलन बनाया. उस आंदोलन की मुखर आवाज बनी लोजपा. लेकिन सत्ता के लोभ में फंस चुके कुछ सहयात्रियों ने ही पिताजी के आंदोलन की आवाज को कमजोर कर दिया. आयोग का ये अंतरिम फैसला है. हमारे तर्कों को जगह मिली है. लोजपा की हुंकार कायम रहेगी.'