पटना: लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने मंगलवार को राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद (Lalu Yadav) को पार्टी के नेता के रूप में मान्यता देने के लिए उनका आभार व्यक्त किया. उन्होंने राजभवन में मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा, "लालू जी ने मेरे पिता के साथ काम किया और इन दोनों नेताओं के बीच व्यक्तिगत संबंध बहुत सहज थे. मैं व्यक्तिगत रूप से एक पिता की तरह उनका सम्मान करता हूं."
ये भी पढ़ें- Lalu Return's: अपने रंगत में आकर लालू ने बदल दी है फिजा, दिल्ली से पटना तक सियासी हलचल
उत्तर बिहार में दलितों पर हो रहे अत्याचार को लेकर चिराग पासवान राज्यपाल फागू चौहान को ज्ञापन सौंपने राजभवन पहुंचे. पत्रकारों द्वारा यह पूछे जाने पर कि क्या वह महागठबंधन के साथ जा सकते हैं, उन्होंने कहा कि वह वर्तमान में राज्य में चल रही आशीर्वाद यात्रा पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.