पटना: लोजपा (रामविलास) के मंगलवार को 'बिहार बचाओ राजभवन मार्च' पर पुलिस लाठीचार्ज (Patna Police Lathi Charge) के बाद बुधवार को पार्टी प्रमुख चिराग पासवान मीडिया से रूबरू हुए और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा (Chirag Paswan Targeted CM Nitish Kumar). सांसद चिराग पासवान ने बिहार में मध्यावधि चुनाव का दावा करते हुए कहा कि बिहार में 15 फरवरी को जेपी आंदोलन से भी बड़े आंदोलन की शुरुआत हो गई है.
यह भी पढ़ें -'चलाइये मुख्यमंत्री जी जितनी गोलियां चलानी है... लोजपाई रामविलास का हर कार्यकर्ता सीना तानकर खड़ा है'
प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रदर्शन के आरोप में पार्टी नेताओं पर दर्ज प्राथमिकी पर मुख्यमंत्री को आड़े हाथों लेते हुए चिराग ने कहा कि लगता है मुख्यमंत्री मुझसे डरते हैं. उन्होंने कहा कि मंगलवार को दुखद तस्वीर देखने को मिली है. उन्होंने कहा कि पुलिस की टीम वही कर रही थी, जो करने के लिए ऊपर से निर्देश दिया गया था.
चिराग का नीतीश पर आरोप : चिराग ने आरोप लगाया कि लोजपा (रामविलास) के नेताओं और कार्यकर्ताओं को रौंदने का आदेश उन्हें मुख्यमंत्री की तरफ से मिला था. आंसू गैस का गोला छोड़कर और लाठीचार्ज कर पुलिस ने उसी आदेश का पालन किया. लाठीचार्ज में पार्टी के कुछ नेता और कई कार्यकर्ताओं को गंभीर चोट आई थी. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार भाजपा की कृपा पर मुख्यमंत्री बने हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बड़ी आपराधिक वारदात होने पर मौन साध लेते हैं.
क्या नीतीश कुमार डरते हैं? : चिराग ने प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रदर्शन पर कोतवाली थाना में दर्ज हुए प्राथमिकी दर्ज होने और लोजपा (रामविलास) के कई नेताओं के नाम होने और उनका नाम नहीं होने पर सवाल उठाते हुए कहा कि दर्ज प्राथमिकी में उनका (चिराग) नाम नहीं है, जबकि मेरे ही नेतृत्व में राजभवन मार्च किया गया. उन्होंने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए सवालिया लहजे में कहा कि क्या नीतीश कुमार डरते हैं?