पटना:मुंगेर में दुर्गा पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन के दौरान पुलिस और पब्लिक के बीच भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, दर्जन भर से अधिक लोग घायल हो गए. इस घटना को लेकर लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार सरकार पर निशाना साधा है.
चिराग पासवान ने ट्वीट कर कहा कि मुंगेर पुलिस के ऊपर 302 का मुकदमा दर्ज होना चाहिए. श्रद्धालुओं को गोली मारना नीतीश कुमार के तालिबानी शासन को दिखाता है. नीतीश कुमार स्थानीय एसपी को तत्काल सस्पेंड कर 302 के तहत एफआईआर दर्ज करवाए. सरकार, मृतक के परिवार को 50 लाख रुपये और एक सरकारी नौकरी दें. साथ ही उन्होंने हैशटैग में शर्म करो नीतीश भी लिखा.
'सीएम नीतीश को है हिंदुओं से नफरत'
लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के ट्विट के बाद पार्टी के प्रवक्ता ने कहा कि जिस तरह से मुंगेर में मां दुर्गा के भक्तों पर गोली चली है. इससे जाहिर होता है कि सीएम नीतीश कुमार को हिंदुओं से नफरत है. इसलिए मुंगेर के एसपी पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाना चाहिए.
लोजपा नेता का नीतीश सरकार पर हमला
क्या था मामला ?
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मुंगेर में पहले चरण में 28 अक्टूबर को चुनाव होगा. इसको लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. लेकिन दशहरा को लेकर पुलिस जल्द से जल्द प्रतिमा का विसर्जन संपन्न करवाना चाहती थी. इसी वजह से पुलिस और पूजा समिति के लोग शहर के दीनदयाल चौक पर आपस में भिड़ गए. इसके बाद ये पूरा घटनाक्रम हुआ. वारदात में कोतवाली थाना प्रभारी समेत 3 जवान भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.