पटना: सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले को लेकर एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने सीएम नीतीश से फोन पर बातचीत की है. उन्होंने सुशांत के मौत की जांच सीबीआई से करवाने की मांग फिर से की. वहीं, इसको लेकर उन्होंने सीएम को फिर से एक लेटर भी लिखा है.
सुशांत सिंह सुसाइड मामले को लेकर चिराग पासवान ने CM नीतीश से फोन पर की थी बात, CBI जांच की मांग - chirag paswan
सुशांत सिंह राजपूत मामले को लेकर एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने सीएम नीतीश को फिर से लेटर लिखा है. साथ ही उन्होंने पुलिस अधिकारी के साथ बर्ताव को लेकर भी पीएम से शिकायत करने की मांग की है.
बता दें कि चिराग ने अपने पत्र में कहा है कि पूरा देश सुशांत मामले की जांच में हो रही बिहार और मुंबई पुलिस के बीच खिंचा-तानी को देख रहा है. इस मामले को खत्म करने के लिए वो सीबीआई को जांच सौंपने की अनुसंशा करें. साथ ही चिराग ने कहा कि सुशांत की भाभी ने बताया है कि 5 अगस्त को सप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. सुशांत केस को पटना से मुंबई ट्रांस्फर करने के संबंध में उससे पहले सीबीआई जांच की सिफारिश बिहार सरकार को कर देना चाहिए.
पुलिस अधिकारी के साथ बर्ताव को लेकर पीएम को पत्र लिखने की अपील
इसके अलावे चिराग ने अपने पत्र में नीतीश कुमार से बिहार पुलिस अधिकारी के साथ हुए बर्ताव के लिए पीएम और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से अपनी आपत्ति और शिकायत करने की भी बात कही है. ताकी कभी आगे ऐसा वाक्या फिर से सामने ना आए. ये पुलिस की कार्रवाई पर ही सवाल उठाने के जैसा है. वो भी एक स्टेट की पुलिस को दूसरे स्टेट की पुलिस सहायता करने के बजाए उसे कार्रवाई करने से रोक रही है.