बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चिराग पासवान ने की प्रवासी मंत्रालय के गठन की मांग, बिहारियों की हत्या पर सरकार को बताया संवेदनशून्य - कश्मीर में प्रवासी बिहारियों की हत्या पर चिराग का नीतीश पर हमला

जम्मू कश्मीर में गैर कश्मीरियों पर बढ़ते हमलों के बीच लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है.पत्र के जरिये चिराग ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए उन्हें संवेदनशून्य बताया और कहा कि बिहार के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. पढ़ें पूरी खबर..

Death Of Migrant Biharis In Jammu Kashmir
Death Of Migrant Biharis In Jammu Kashmir

By

Published : Oct 18, 2021, 6:23 PM IST

पटना:जम्मू कश्मीर में गैर कश्मीरियों (Death Of Migrant Biharis In Jammu Kashmir) पर बढ़ते हमलों के बीच लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने प्रवासी बिहारियों की कश्मीर में हत्या को लेकर चिंता जताई और मुख्यमंत्री से मृतकों के परिवारों की मदद की अपील की है. पत्र के जरिये चिराग ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए उन्हें संवेदनशून्य बताया और कहा कि बिहार के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

यह भी पढ़ें- तेजस्वी ने CM नीतीश को लिखा पत्र, 'कश्मीर में बिहारियों की हत्या के लिए आपकी निकम्मी सरकार जिम्मेदार'

पत्र में उन्होंने लिखा कि प्रदेशवासियों को जीवन यापन के लिए अन्य प्रदेशों में जाने की मजबूरी है. चिराग पासवान ने खत के जरिये मांग की है कि ऐसी घटना घटित होने पर उनको उचित मुआवजा के साथ-साथ परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए. चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि 16 वर्षों के कार्यकाल में प्रदेश की स्थिति रोजगार के मामले में इतनी भयावह हो गई है. चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से प्रवासी मंत्रालय का गठन करने की मांग की है ताकि बिहारियों को अन्य प्रदेशों में किसी तरह की कोई कठिनाई और असुरक्षा ना हो.

चिराग पासवान ने सीएम को लिखा पत्र

यह भी पढ़ें-घाटी में आतंकियों ने फिर की बिहार के मजदूरों की हत्या, नीतीश ने उपराज्यपाल को किया फोन

चिराग पासवान ने नीतीश कुमार को लिखा, "एक सप्ताह के अंदर जम्मू कश्मीर में अपने परिवार के भरण पोषण के लिए रोजगार हेतु गए बिहारियों की हत्या बेहद चिंताजनक है और इस संदर्भ में प्रदेश सरकार द्वारा कोई भी उचित कदम नहीं उठाना बेहद असंवेदनशील और अमानवीय है."

यह भी पढ़ें- बिहार के गोलगप्पे वाले की श्रीनगर में आतंकियों ने की हत्या, CM नीतीश ने की ₹2 लाख देने की घोषणा

साथ ही बिहार सरकार द्वारा मृतक परिवारों को दिए जा रहे दो लाख रुपये के मुआवजे को लेकर भी सवाल उठाए हैं. चिराग पासवान ने लिखा, "आपके द्वारा दो लाख रुपये मात्र का मुआवजा मृतक के परिवार को देने की घोषणा अत्यंत चिंतनीय है, जो व्यक्ति अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था, उसकी हत्या के पश्चात आपके द्वारा दो लाख रुपये की घोषणा सरकार की मानवीय संवेदनशून्यता को दर्शाता है."

यह भी पढ़ें- 'आतंकियों ने पहले आधार कार्ड मांगा, फिर बिहार का पता देख मार दी गोली'

बता दें कि जम्मू कश्मीर में बीते कुछ दिनों में हुए आतंकी हमले में अब तक बिहार के चार लोगों की मौत हो गई है. रविवार को हुए हमले में अररिया के दो लोगों की मौत हो गई, जबकि इससे पहले भागलपुर के वीरंजन पासवान और बांका के अरविंद कुमार शाह की आतंकियों ने हत्या कर दी थी. ये दोनों श्रीनगर में रहकर गोलगप्पे बेचने का काम करते थे. एक के बाद एक चार-चार बिहारियों के जम्मू कश्मीर में मारे जाने के बाद सूबे के सियासी पारा चढ़ गया है.

यह भी पढ़ें-'महीनों से नहीं हुई थी बात.. फिर खबर आई कश्मीर में आतंकियों ने मार दिया'

ABOUT THE AUTHOR

...view details