बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुशांत राजपूत मामले की होगी CBI जांच, चिराग बोले- अब जल्द सच आएगा सामने - ljp bihar

चिराग पासवान ने कहा कि 50 दिन से ज्यादा इस घटना को हो गए. लेकिन अब तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई. कोई चार्जशीट दायर नहीं हुई. बिहार पुलिस की टीम मुंबई गई तो उनको जांच नहीं करने दिया जा रहा था. यह शर्मनाक है.

चिराग पासवान
चिराग पासवान

By

Published : Aug 4, 2020, 9:46 PM IST

नई दिल्ली: लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान ने मंगलवार की सुबह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से फोन पर बातचीत की थी, उन्होंने मांग की थी कि सुशांत राजपूत आत्महत्या मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश करने की मांग की थी. बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है.

'सुशांत के बारे में पूरा देश जानना चाह रहा'
चिराग पासवान ने कहा कि खुशी की बात है कि सीएम ने सीबीआई जांच की मांग की है. मैं तो पहले दिन से ही इस घटना को जोरशोर से उठा रहा था. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मैंने कई बार बात की थी. केंद्रीय गृह मंत्रालय में भी बातचीत की थी. इस मामले को लेकर बिहार के सीएम को भी पत्र लिखा था. मंगलवार की सुबह भी जब मेरी नीतीश से बात हुई, तो मैंने कहा था कि जल्द से जल्द सीबीआई जांच की सिफारिश कीजिए. क्योंकि देशभर में इस घटना को लेकर आक्रोश है. पूरा देश जानना चाहता की सुशांत ने क्यों आत्महत्या की? कौन लोग इस घटना के पीछे हैं?

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'मुंबई पुलिस का रवैया शर्मनाक'
चिराग पासवान ने कहा कि 50 दिन से ज्यादा इस घटना को हो गए. लेकिन अब तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई. कोई चार्जशीट दायर नहीं हुई. बिहार पुलिस की टीम मुंबई गई तो उनको जांच नहीं करने दिया जा रहा था. यह शर्मनाक है कि बिहार के आईपीएस अफसर मुंबई जांच करने गए तो उनके हाथ में मुहर लगाकर उनको क्वारंटाइन कर दिया गया है.

'महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से करनी चाहिए थी बात'
लोजपा नेता ने आगे कहा कि जिस तरह बिहार पुलिस के साथ मुंबई में बर्ताव किया गया है. यह बहुत गलत बात है. बिहार के मुख्यमंत्री को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से बातचीत करनी चाहिए थी. सुशांत मामले पर बिहार सरकार शुरू से चुप्पी साधी हुई थी. जब दबाव बना तब जाकर बिहार सरकार एक्टिव हुई है. जब भी बिहार से जुड़ा कुछ बड़ा मामला सामने आता है, तो नीतीश कुमार चुप्पी साध लेते हैं, यह ठीक बात नहीं है.

उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार कुछ दिनों से कह रहे थे है कि सुशांत के पिता कहेंगे तब मैं सीबीआई जांच की मांग करूंगा. मैं उनको कहना चाहता हूं कि ऐसा नहीं होता है. आप जब चाहे तब मांग कर सकते हैं. हालांकि, अब सीबीआई जांच की सिफारिश हो गई है. मैं चाहता हूं जल्द से जल्द सीबीआई जांच शुरू हो और सच सामने आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details