बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नीतीश को ना, मोदी को हां, तेजस्वी को बधाई, चिराग के मन में क्या चल रहा है? - nitish kumar

चिराग पासवान ने कहा कि अगर मुझे आसान रास्ता चुनना होता तो मैं 'गठबंधन' में शामिल हो जाता, लेकिन मैंने बिहार को उसका हक दिलाने के लिए एक कठिन रास्ता चुना और राज्य के खोये हुए गौरव को वापस लाऊंगा.

चिराग
चिराग

By

Published : Oct 5, 2020, 7:40 PM IST

Updated : Oct 5, 2020, 8:02 PM IST

पटना:बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए में दरार पड़ गई है और लोक जनशक्ति पार्टी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है. इस बीच, एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा है कि बिहार में अगली सरकार बीजेपी के नेतृत्व में बनेगी, जिसमें एलजेपी भी शामिल रहेगी और पार्टी के सभी विधायक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम करेंगे.

'तेजस्वी को बधाई'
तेजस्वी यादव के सीएम पद के उम्मीदवार होने के सवाल पर चिराग ने कहा कि वो मेरे छोटे भाई हैं. मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं. जनता के सामने जितना विकल्प होगा, उतना अच्छा होगा. चिराग ने कहा कि बिहार की जनता को चुनना है कि बिहार का विकास कौन बेहतर तरीके से कर सकता है और उनके बच्चों का भविष्य किसके हाथ में सुरक्षित रहेगा.

'पीएम की योजनाओं को नहीं उतारा जा रहा जमीन पर'
लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के प्रमुख चिराग पासवान ने कहा है कि, 'मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूरा भरोसा है. पीएम मोदी ने बिहार के विकास के लिए डबल इंजन की सरकार चलाने की बात भी कही थी, लेकिन अफसोस की बात है कि उनकी बातों और कार्यक्रमों को अमल में नहीं लाया जा सका. पीएम मोदी की योजनाओं को सही तरीके से जमीन पर नहीं उतारा जा सका.'

चिराग पासवान का बयान

चिराग का नीतीश पर निशाना
वहीं, चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री से बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन वे इन उम्मीदों को पूरा नहीं कर सके.

चिराग ने आगे कहा कि, अगर मुझे आसान रास्ता चुनना होता तो मैं 'गठबंधन' में शामिल हो जाता, लेकिन मैंने बिहार को उसका हक दिलाने के लिए एक कठिन रास्ता चुना और राज्य के खोये हुए गौरव को वापस लाऊंगा.

Last Updated : Oct 5, 2020, 8:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details