पटनाःलोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान(LJP Chief Chirag Paswan) शनिवार को दिल्ली के लिए रवाना हो गए. दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi Highcourt) में दायर याचिका पर दिए गए फैसले के संबंध में उन्होंने पत्रकारों से बात की. चिराग ने बताया कि कोर्ट में हमने लोकसभा अध्यक्ष के फैसले को चुनौती देने के लिए याचिका दायर की थी, न कि पार्टी सिंबल को लेकर.
इसे भी पढ़ें- हाईकोर्ट में अर्जी खारिज होने के बाद अब क्या करेंगे चिराग? बचे हैं सिर्फ ये विकल्प
"हमने लोकसभा अध्यक्ष के फैसले को लेकर चुनौती दी थी. दायर याचिका पर कोर्ट ने पशुपति कुमार पारस मामले को लोकसभा अध्यक्ष के पास विचाराधीन होने की बात कही है. हमने पार्टी सिंबल को लेकर कोई याचिका दायर नहीं की थी. आज हम दिल्ली जा रहे हैं. लीगल एडवाइजर टीम से बात करने पर आगे क्या करना है, इस पर फैसला करेंगे. हो कुछ भी लेकिन जल्द ही जदयू में भारी टूट होने वाली है."- चिराग पासवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष, लोजपा