पटना: लोजपा सांसद चिराग पासवान ने कहा है कि जावेद अख्तर ने जिस तरह बुर्का और घूंघट को लेकर बयान दिया है निश्चित तौर पर वह गलत है. उन्होंने कहा है कि इस तरह की राजनीति विपक्ष में बैठे लोग कर रहे हैं. इससे साबित हो रहा है कि ये लोग समाज को बांटना चाह रहे हैं. उन्होंने कहा कि धर्म और जाति के नाम पर किसी भी राजनीतिज्ञ का बात करना ठीक नहीं है.
जावेद अख्तर के बुर्का और घूंघट पर दिए गए बयान को चिराग पासवान ने बताया गलत - राजनीति
चिराग ने कहा कि हम कभी भी इस तरह के बयान से सहमति नहीं रखते उन्होंने कहा कि सामना में इस तरह का बयान छपा था. लेकिन जिस पार्टी की तरफ से यह कहा गया था उन्होंने ही इससे पल्ला झाड़ लिया.
चिराग ने कहा कि हम कभी भी इस तरह के बयान से सहमति नहीं रखते. उन्होंने कहा कि सामना में इस तरह का बयान छपा था. लेकिन जिस पार्टी की तरफ से यह कहा गया था. उन्होंने ही इससे पल्ला झाड़ लिया, अब बात यहीं खत्म हो जाती है. साथ ही उन्होंने कहा कि जावेद अख्तर के साथ हमने काम किया है. वह अच्छे इंसान हैं लेकिन अगर वह इस तरह की बात करें तो निश्चित तौर पर यह बहुत दुखद है. उन्हें इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह देश सभी लोगों का है और यहां पर बुर्का और घूंघट में अंतर नहीं मानना चाहिए.
प्रियंका गांधी पर बोला हमला
चिराग पासवान ने प्रियंका गांधी और बच्चों के साथ नरेंद्र मोदी पर लगाए गए नारे को लेकर कहा कि बच्चे तो बच्चे होते हैं. प्रियंका गांधी की सभा में अगर ऐसा कुछ हुआ है तो इस पर हम कुछ नहीं कर सकते हैं, हां लेकिन बच्चों को ऐसी भाषा नहीं सिखानी चाहिए.