बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चिराग पासवान बोले- ऐसी घटनाओं से 'ZERO CORRUPTION' पर उठते हैं सवाल - पुल ध्वस्त

गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर फैजुल्लाहपुर में छपरा-सत्तरघाट मुख्य पथ को जोड़ने वाला पुल का एक हिस्सा ढह गया है. 29 दिन पहले बना यह पुल 264 करोड़ की लागत से बना था. इस मामले

चिराग का नीतीश पर हमला
चिराग का नीतीश पर हमला

By

Published : Jul 16, 2020, 5:36 PM IST

Updated : Jul 16, 2020, 5:54 PM IST

नई दिल्ली/पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कई बार बोल चुके हैं कि भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति है. वहीं, इसी को लेकर लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है.

दरअसल गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर फैजुल्लाहपुर में छपरा-सत्तरघाट मुख्य पथ को जोड़ने वाला पुल का एक हिस्सा ढह गया है. 29 दिन पहले बना यह पुल 264 करोड़ की लागत से बना था. इस मामले को लेकर लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने एक ट्वीट किया है.

'दोषियों पर हो कड़ी कार्रवाई'
अपने ट्वीट में चिराग ने लिखा है कि 264 करोड़ की लागत से बने पुल का एक हिस्सा ध्वस्त हो गया है. जनता के पैसे से किया कोई भी कार्य पूरी गुणवत्ता से किया जाना चाहिए था. इस तरह की घटनायें जनता की नजर में जीरो करप्शन नीति पर सवाल उठाती है. इस वजह से लोजपा राज्य सरकार से यह मांग करती है. मामले की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए.

सीएम नीतीश से खफा चल रहे हैं चिराग
गौरतलब है कि बीते कई महीनों से चिराग नीतीश सरकार को कई मुद्दे पर घेरते रहे हैं. हालांकि, इस मामले पर लोजपा का कहना है कि चिराग सीएम नीतीश पर हमला नहीं, बल्कि 'बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट' यात्रा के दौरान जनता ने जो समस्याएं चिराग को बताई है. वे उसे नीतीश सरकार के समक्ष रखने का काम करते हैं.

ये भी पढ़ें-सत्तर घाट पुल पर घिरी सरकार: 'बाढ़ के पानी में बह गया सुशासन बाबू का विकास'

बता दें एनडीए में पिछले कुछ समय से सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. लोजपा में नाराजगी है. वहीं बीजेपी के तरफ से लोजपा को मनाने की कोशिश जारी है. दूसरी तरफ महागठबंधन से भी लोजपा को ऑफर मिल रहा है.

ये भी पढ़ें-तेजस्वी के बयान पर JDU का निशाना, कहा- फर्जी संपत्ति खरीदने वाले, लगा रहे फर्जी आरोप

एनडीए में जदयू को ज्यादा तरजीह
दरअसल, चिराग पासवान राजग में जदयू को ज्यादा तरजीह मिलने से नाराज हैं. सूत्रों के अनुसार लोजपा राजग में रहकर 43 सीटों पर बिहार विधानसभा चुनाव लड़ना चाहती है. इसके अलावे राज्यपाल कोटे से 12 विधान पार्षदों का विधान परिषद में मनोनयन होना है, लोजपा उसमें भी दो सीटों की मांग कर रही है. चिराग यह भी चाहते हैं कि लोजपा के 'बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट' के विजन को एनडीए के घोषणा पत्र में शामिल किया जाये.

Last Updated : Jul 16, 2020, 5:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details