पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान नए साल में पहली बार आज बिहार आए हैं. पटना पहुंचते ही उन्होंने बिहार सरकार और खासकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में अपराधका ग्राफ लगातार बढ़ रहा है.
"मुख्यमंत्रीनीतीश कुमारको ऐसे कड़े कदम उठाने चाहिए, जिससे अपराध पर लगाम लग सके. चिराग पासवान ने कहा कि हमने और हमारे पिता ने पहले भी जब भी बिहार में सरकार बनी है, तब सरकार चलाने को लेकर 6 महीने का समय जरूर दिया है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सरकार चलाने को लेकर हमने 6 महीने का समय दिया है. इसी वजह से अब तक एनडीए सरकार बनने के बाद एक बार भी मैंने उनके खिलाफ नहीं बोला है. लेकिन जिस तरह से हत्या पर हत्या हो रही है, यह कहीं से भी ठीक नहीं है. हमें लगता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 6 महीने का मौका बिल्कुल मिलना चाहिए"- चिराग पासवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष, लोजपा
बिहार में कुछ भी नहीं बदला
चिराग पासवान ने कहा कि मेरा व्यक्तिगत मानना है कि कैबिनेट विस्तार होना चाहिए. नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव के पहले और विधानसभा चुनाव के बाद बिहार में कुछ भी नहीं बदला है.