पटनाः लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान शनिवार को पटना पहुंचे. एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने माना कि बिहार में अपराध बढ़े हैं, लेकिन मुझे विश्वास है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक्शन लेकर कानून व्यवस्था को ठीक करेंगे.
चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव पर कसा तंज
चिराग पासवान ने तेजस्वी पर नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर किये जाने वाले यात्रा पर भी तंज कसा और कहा कि जो नागरिकता संशोधन अधिनियम का विरोध कर रहे हैं, उन्हें इतिहास माफ नहीं करेगा.
धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बांट रहा है विपक्ष
लोजपा के सुप्रीमो ने कहा कि प्रधानमंत्री लोगों को बार-बार ये कह रहे हैं कि इस कानून से भारत में रहने वाले किसी लोगों को दिक्कत नहीं है, फिर भी विपक्ष के लोग जनता को बहका रहे हैं. चिराग पासवान ने कहा कि धर्म और जाति के नाम पर वर्तमान केंद्र सरकार नहीं, बल्कि विपक्ष के लोग लोगों को बांट रहे हैं. ये बात जनता बखूबी समझ रही है.
भारत में नागरिकता संशोधन अधिनियम जरूरी
चिराग पासवान ने कहा कि जिस तरह के हालात पाकिस्तान के ननकाना साहब में बने हुए हैं, सिख धर्म के लोगों के साथ धार्मिक प्रताड़ना की जाती है, हम इसकी निंदा करते हैं और अगर हम इन सब चीजों को देखें तो ऐसा लगता है कि भारत में नागरिकता संशोधन अधिनियम जरूरी था और पाकिस्तान की एक घटना ने उसको सिद्ध कर दिया है. लोगों को सोचना चाहिए कि जो हिंदू या सिख अल्पसंख्यक के रूप में पाकिस्तान या बांग्लादेश में रहते हैं, उनका हाल क्या हो रहा है और हमारी सरकार ने उन्हीं लोगों के लिए कानून बनाया है. साथ ही तेजस्वी यादव की यात्रा पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा है कि इतिहास उन्हें माफ नहीं करेगा.