पटना:जमुई (Jamui MP) से सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) अपने दिवंगत पिता रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) की कर्मभूमि हाजीपुर से आशीर्वाद यात्रा (Ashirwad Yatra) की शुरुआत कर चुके हैं. चिराग पासवान आज यानी 30 जुलाई से बुद्ध की धरती गया से आशीर्वाद यात्रा पार्ट-4 की शुरुआत कर रहे हैं. इस चरण में वे गया, नवादा और नालंदा जिले की जनता से मिलकर उनका आशीर्वाद प्राप्त करेंगे. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर मीडिया से बात की और सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर एक बार फिर से हमला बोला.
यह भी पढ़ें -गया में दर्जनों हाथी-घोड़ों और पांच हजार बाइक के साथ निकलेगी चिराग की आशीर्वाद यात्रा
दरसल, चिराग पासवान बिहार के उन्हीं जिले और उन्हीं विधानसभा क्षेत्र में घूम रहे हैं जहां पर उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान लोजपा के तरफ से कैंडिडेट खड़ा किया था. लोजपा के विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चिराग पासवान ने उन उम्मीदवारों को यह टास्क दिया है कि उन्हें अगली बार अगर चुनाव लड़ना है तो आशीर्वाद यात्रा के दौरान उन्हें अपने क्षेत्र की जनता का भीड़ उन्हें इस यात्रा के दौरान दिखाना होगा.
बता दें कि आशीर्वाद यात्रा के तहत प्रथम, द्वितीय और तृतीय चरण में हाजीपुर, खगड़िया, बेगूसराय, मोतिहारी और बेतिया के साथ-साथ जहानाबाद की जनता का भरपूर आशीर्वाद और जन समर्थन उन्हें प्राप्त हुआ है. इस वजह से वह खुद को प्रफुल्लित महसूस कर रहे हैं. चौथे चरण की यात्रा की शुरुआत से पहले उन्होंने मीडियाकर्मियों से बातचीत की.
चिराग पासवान ने कहा कि उन्हें आशीर्वाद यात्रा के तहत जनता का भरपूर प्यार और जनसमर्थन प्राप्त हो रहा है. इस लिए अपने मुंह से कहेंगे तो खुद मुंह मियां मिट्ठू बनने की बात होगी. उन्होंने मीडिया और सोशल मीडिया के हवाला देते हुए कहा कि अपनी वीडियो के माध्यम से ही जनता का प्यार को देख सकते हैं. इस दौरान उन्होंने एक फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और मौजूदा बिहार सरकार पर निशाना साधा.
"बिहार की जनता मौजूदा सरकार से त्रस्त हो चुकी है और एक विकल्प चाहती है. मौजूदा सरकार ने बिहार को की स्थिति को बद से बदतर कर दिया है जिस वजह से बिहार की जनता बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट की विजन डॉक्यूमेंट को सराह कर आशीर्वाद यात्रा में भरपूर सहयोग दे रही है."- चिराग पासवान, सांसद
यह भी पढ़ें -आशीर्वाद यात्रा के जरिये चाचा पशुपति पारस को संदेश में जुटे हैं चिराग पासवान
बताते चलें कि भतीजे को आशीर्वाद यात्रा के दौरान जनता के समर्थन को देखकर चाचा पशुपति पारस भी बिहार में जिलावार दौरा करेंगे. जानकारी के अनुसार, 15 अगस्त के बाद पशुपति पारस गुट के साथ बिहार में जिलावार दौरा करेंगे और वहां की जनता से रूबरू होंगे. इस विषय पर पूछने से चिराग ज्यादा कुछ बोलने से बचते दिखे. उन्होंने कहा कि उन्हें हमारी पूरी शुभकामना है. हालांकि, अब यह देखना लाजमी होगा कि चिराग को जिस तरह से जनता का भरपूर समर्थन प्राप्त हो रहा है. क्या उतना जनसमर्थन चाचा पशुपति पारस को भी प्राप्त होता है कि नहीं.
पार्टी प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने जानकारी दी है कि 15 अगस्त के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस बिहार दौरे पर आएंगे और राज्य के विभिन्न जिलों में उनका कार्यक्रम होगा. पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि पशुपति कुमार पारस पार्टी कार्यकर्ताओं को जिलों में जाकर सम्बोधित करेंगे और उनसे राय मशवरा लेकर उसे संकलित कर संगठन को मजबूत करेंगे.
यह भी पढ़ें -भतीजे चिराग की राह पर चलेंगे चाचा पशुपति पारस, जल्द करेंगे जिलावार दौरा
वहीं, मेडिकल कॉलेज में नामांकन में ओबीसी और सामान्य वर्ग के गरीब बच्चों के लिए आरक्षण को चिराग पासवान ने स्वागत योग्य कदम बताया है. उन्होंने कहा कि "लोजपा के मेनिफेस्टो में भी इस बात का जिक्र हम लोगों ने किया था कि समाज के जो विकास शिक्षण के जो लोग हैं उन्हें आरक्षण मिलना चाहिए. प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार द्वारा जो कदम उठाया गया है वह काफी सराहनीय कदम है."
दरअसल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को हुई एक बैठक में लंबे समय से लंबित इस मुद्दे के प्रभावी समाधान का संबंधित केंद्रीय मंत्रालयों को निर्देश दिया था. इसमें कहा गया कि इस निर्णय से एमबीबीएस में लगभग 1,500 ओबीसी छात्रों एवं स्नातकोत्तर में 2,500 ओबीसी छात्रों तथा एमबीबीएस में लगभग 550 ईडब्ल्यूएस छात्रों एवं स्नातकोत्तर में लगभग 1,000 ईडब्ल्यूएस छात्रों को लाभ मिलेगा. केंद्र सरकार ने अब अखिल भारतीय आरक्षण योजना के अंतर्गत ओबीसी के लिए 27 प्रतिशत और ईडब्ल्यूएस के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण उपलब्ध कराने का ऐतिहासिक निर्णय किया है.
यह भी पढ़ें -
चिराग का सीएम नीतीश से सवाल- लोजपा नेताओं और पासवानों की चुन-चुनकर क्यों हो रही हत्या?
MP महुआ मोइत्रा के बयान पर बोले चिराग- 'बिहारियों के लिए ऐसी भाषा का प्रयोग निंदनीय'