पटना: आरा के कुसमा गांव में एक दलित परिवार में गैस रिसाव से आठ लोग झुलस गए, जिसमें 5 की मौत हो गई. इस मामले में एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने 4 सदस्यों की टीम का गठन किया है. कमेटी का गठन जमुई सांसद चिराग पासवान और समस्तीपुर के सांसद प्रिंस राज के दिशा निर्देश पर एलजेपी बिहार प्रदेश के प्रधान महासचिव डॉ. शाहनवाज अहमद कैफी ने किया है.
बता दें कि गैस रिसाव में पांच व्यक्ति की मौत हो गई और दो व्यक्ति का इलाज पटना के पीएमसीएच अस्पताल में चल रहा है. जिसकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. वहीं, एक व्यक्ति खतरे से बाहर है. लोजपा के प्रदेश प्रवक्ता और उपाध्यक्ष संजय पासवान के नेतृत्व में टीम ने शोकाकुल परिवार से मिलकर सांत्वना दी. इस दुख की घड़ी में हर वक्त साथ रहने का भरोसा दिलाया.
चिराग पासवान, एलजेपी अध्यक्ष एलजेपी नेता ने दी जानकारी
एलजेपी के बिहार प्रदेश मीडिया प्रभारी कृष्णा सिंह कल्लू ने बताया कि एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने फोन के माध्यम से मृतक के परिवार उषा देवी से फोन पर बात की. साथ ही कहा कि इस दुख की घड़ी में एलजेपी पार्टी परिवार आपके साथ खड़ी है. कोई भी आवश्यकता हो तो मेरे नंबर पर फोन कर संपर्क करें बच्चे की उच्च शिक्षा दिलाने का भी भरोसा दिलाया.
संबंधित खबर:- भोजपुर: गैस सिलेंडर रिसाव से लगी आग, एक ही परिवार के 8 लोग झुलसे
सरकार से की मुआवजे की मांग
एलजेपी नेताओं ने बिहार सरकार से 25 लाख रुपये पीड़ित परिवार को मुआवजा और बच्चे को उच्च शिक्षा निशुल्क व्यवस्था कराने की मांग की है. घटना स्थल पर एलजेपी की ओर से बनाई गई टीम प्रदेश महासचिव सुरेंद्र विवेक शामिल थे. बता दें कि आरा जिला अध्यक्ष राजेश्वर सिंह, पटना जिला अध्यक्ष चंदन यादव सहित कई लोगों ने परिवार से मुलाकात की है.