बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'मुझे जल्दी मिलने का समय देते नहीं है सीएम, उम्मीद है पापा की बरसी से पहले देंगे वक्त '

लोजपा सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) अपने पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान की पहली पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम को लेकर न्योता दे रहे हैं. चिराग ने यह कार्यक्रम 12 सितंबर को पटना में आयोजित किया है. उन्होंने बताया कि सीएम नीतीश कुमार से भी मिलने का समय मांगा है पर वो मुझसे मिलने का वक्त जल्दी देते नहीं हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Chirag sought time to meet CM
Chirag sought time to meet CM

By

Published : Sep 8, 2021, 1:59 PM IST

पटना: बिहार के जमुई से लोजपा सांसद चिराग पासवान(Chirag Paswan) 12 तारीख को अपने पिता रामविलास पासवान की बरखी में आने का आमंत्रण सभी राजनीतिक दलों के नेता को दे रहे हैं. इस क्रम में उन्होंने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) से उनके आवास पर मुलाकात की. साथ ही विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा (Vijay Sinha) से भी मिले. चिराग पासवान ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से भी मिलने के लिए समय मांगा है लेकिन वे मुझे जल्दी समय देते नहीं है.

यह भी पढ़ें-तेजस्वी से मिले चिराग पासवान, पिता की पुण्यतिथि के कार्यक्रम के लिए दिया न्योता

चिराग अपने पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान की पहली पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम को लेकर न्योता दे रहे हैं. चिराग ने यह कार्यक्रम 12 सितंबर को पटना में आयोजित किया है. इस सिलसिले में चिराग ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी से उनके आवास पर मुलाकात कर न्योता दिया. बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा से भी चिराग पासवान ने मुलाकात की. साथ ही उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से भी मिलने का समय मांगा है.

देखें वीडियो

मैंने सीएम से मिलने का समय लिखवाया तो है पर मुख्यमंत्री जी से मिलना इतना सहज हो नहीं पाता है. मुझे तो खासकर जल्दी वो समय देते नहीं हैं. उम्मीद करता हूं कि कार्यक्रम से पहले सीएम मुझे मिलने का समय देंगे.-चिराग पासवान, लोजपा सांसद

वहीं चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव से आज मुलाकात की. मुलाकात के बाद चिराग पासवान ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि 'तेजस्वी भाई' को 12 तारीख को मेरे पिता रामविलास पासवान की बरखी में आने का आमंत्रण दिया है.

दिवंगत रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) की पहली बरसी 8 अक्टूबर को है. उनके सरकारी आवास रहे दिल्ली के 12 जनपथ स्थित बंगले पर बरसी मनाई जाएगी. दरअसल, लोजपा (LJP) में हुए दो फाड़ के बाद रामविलास पासवान की पहली बरसी 12 सितंबर को चिराग गुट की ओर से पटना के श्रीकृष्णपुरी आवास पर मनाई जाएगी. इसको लेकर लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने कार्ड छपवाया है और सभी को आमंत्रण दे रहे हैं.

बता दें कि जून महीने में एलजेपी दो टुकड़ों में बंट गई थी. चिराग को छोड़कर पार्टी के सारे सांसद पशुपति पारस की ओर चले गए थे और उन्हें एलजेपी प्रमुख औरऔर लोकसभा में सदन का नेता चुन लिया गया. चिराग पासवान इस लड़ाई को कोर्ट और चुनाव आयोग तक लेकर जा चुके हैं. वहीं, जुलाई महीने में जब मोदी सरकार का कैबिनेट विस्तार हुआ, तब चिराग की बजाय पशुपति पारस को केंद्रीय मंत्री बनाया गया. मोदी सरकार में पारस को खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय की जिम्मेदारी मिली.

यह भी पढ़ें-बिहार : रामविलास पासवान की पहली बरसी, परिवार को एकजुट करने की कवायद!

यह भी पढ़ें-'चिराग अपनी गलतियों के लिए प्रायश्चित करें तो साथ आने पर विचार करूंगा'

ABOUT THE AUTHOR

...view details