दिल्ली/पटना: रक्षाबंधन के दिन जमुई के सांसद और लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान (MP Chirag Paswan) अनोखे अंदाज में दिखे. चिराग को राखी बांधने उनकी कई बहनें पहुंची थीं. इस दौरान चिराग ने बहनों से राखी बंधवाई और उनके साथ फूलों का तारों का सबका कहना है.. गाना (Chirag Paswan Sang A Song On Rakshabandhan) भी गाया.
पढ़ें-'चिराग मॉडल' : 'मामा कंस की तरह मां देवकी के हर पुत्र को मार देना चाहते हैं नीतीश'
बहनों के साथ चिराग ने गया गाना:चिराग ने रक्षाबंधन (Rakshabandhan 2022) की तस्वीरें और बहनों के साथ गाना गाने का वीडियो (Chirag Paswan Song Video) ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि "रक्षाबंधन के अवसर पर बहनों के साथ खुशियों के पल बिताए एवं बचपन के पल याद किए. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि हम सभी भाई-बहनों के बीच प्रेम सदैव ऐसे ही बना रहे."
महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कही ये बात: बहनों से राखी बंधवाने की कई तस्वीरें चिराग ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की हैं. नाम बताया है कि किस-किस बहन ने उन्हें राखी बांधी. एक वीडियो में वे बहनों के बीच बैठकर, फूलों का तारों का सबका कहना है... गाना गुनगुनाते भी नजर आ रहे हैं. इस अवसर पर मीडिया से बातचीत में चिराग पासवान ने कहा कि रक्षाबंधन का जो संदेश है, उसपर अमल करने की जरूरत है.
"इन दिनों बिहार में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. महिलाओं पर अत्याचार की घटनाएं बढ़ गई हैं. आए दिन खबरें आती हैं कि बच्चियों के साथ दुष्कर्म कर, उनकी हत्या कर दी जाती है. शव को फेंक दिया जाता है. यह सब सुनकर मन व्यथित हो जाता है. जो भी आज अपनी बहन से राखी बंधवाएं वे संकल्प लें कि अपनी बहन के साथ ही प्रदेश की हर बहन-बेटियों की सुरक्षा करेंगे."- चिराग पासवान, जमुई सांसद
शादी के सवाल पर शरमा गए चिराग: इस दौरान उनसे फिर से शादी को लेकर सवाल किया गया तो वे शर्मा गए. उन्होंने कहा कि शादी कब होगी, इसका पता नहीं. अभी उनकी प्राथमिकताएं अलग हैं. पार्टी और परिवार दोनों को एकजुट कर मजबूती से आगे बढ़ना है.