पटनाः बिहार में गोपालगंज और मोकामा विधानसभा सीट पर उपचुनाव (By Election In Bihar) को लेकर बीजेपी की ओर से चिराग पासवान चुनाव प्रचार के लिए कमर कस चुके हैं. सोमवार को मोकामा में रोड शो के दौरान उमड़ी भीड़ के बाद उनके हौसले काफी बुलंद हैं. आज वो गोपालगंज सीट पर होने वाले चुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवार कुसुम देवी के पक्ष में वोट मांगेंगे. गोपालगंज रवाना होने से पहले चिराग (Chirag Paswan on Nitish Kumar) ने मीडिया के एक सवाल के जवाब में सीएम नीतीश पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) नहीं चाहते कि आरजेडी उपचुनाव में दोनों सीटें जीते, क्योंकि इससे जेडीयू को नुकसान होगा.
ये भी पढ़ेंःआज गोपालगंज में रोड शो करेंगे चिराग, BJP कैंडिडेट कुसुम देवी के लिए मांगेंगे वोट
महागठबंधन में इमानदारी नहीं हैःएलजेपीआर सुप्रीमो चिराग पासवान ने कहा कि महागठबंधन में इमानदारी नहीं है. नीतीश कुमार इमानदारी के साथ गठबंधन को नहीं निभाते. ये बात आरजेडी के लोगों को सोचना चाहिए कि मुख्यमंत्री जी कहते कुछ और हैं और करते कुछ और है. दोनों सीटों पर राजद के लिए उनका चुनाव प्रचार नहीं करना यही दर्शाता है कि वो नहीं चाहते कि राजद दोनों सीट जीते.
"कोई मुझे इमानदारी के साथ बता दे कि अगर इसी जगह पर जेडीयू का कोई प्रत्याशी होता तो क्या वो नहीं जाते प्रचार के लिए. इससे तो साफ जाहिर होता है कि बीमारी का बहाना करके वो प्रचार में नहीं जा रहे. दो सीट राजद को कम पड़ रही है, बहुमत में आने के लिए. अगर राजद बहुमत में आ जाती है, तो जेडीयू को पूछेगा कौन. यही कारण है कि सीएम नहीं चाहते कि आरजेडी को दोनों सीटों पर जीत हासिल हो"- चिराग पासवान, सुप्रीमो, एलजेपीआर
चुनाव प्रचार में चिराग की एंट्रीःउपचुनाव में एलजेपीआर सुप्रीमो चिराग पासवान (MP Chirag paswan) की भी एंट्री हो गयी है. मोकामा में बीजेपी प्रत्याशी सोनम देवी के लिए उन्होंने रोड शो किया. चिराग पासवान ने लोगों से बीजेपी के लिए समर्थन की अपील की. चिराग पासवान के रोड शो में लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा. वाहनों की लंबी-लंबी कतार लग गयी. इस दौरान जगह-जगह लोगों ने जोरदार स्वागत किया. मौके पर चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर तंज कसा और कहा कि महागठबंधन में ईमानदारी और नैतिकता नहीं है.
चिराग ने बीजेपी के लिए किया रोड शो: सोमवार को एलजेपीआर सुप्रीमो चिराग पासवान ने मोकामा की जनता से अपना जन्मदिन गिफ्ट के रूप में बीजेपी प्रत्याशी सोनम देवी की ऐतिहासिक जीत मांगी है. मोकामा में सोनम देवी के लिए रोड शो के बाद मोकामा में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बिहार की जनता बदलाव चाह रही है. आगामी उपचुनाव में कमल खिलने जा रहा है. चिराग पासवान ने नीतीश-लालू गठबंधन पर भी हमला बोला और कहा कि नये गठबंधन में सब कुछ पुराना है. हमारी बीजेपी से कोई सौदेबाजी नहीं हुई है. शीर्ष नेतृत्व से बातचीत हुई है. दो दिन पहले अमित शाह जी से मुलाकात के दौरान ये तय हुआ कि गोपालगंज और मोकामा उपचुनाव में बीजेपी का समर्थन करें.