पटना: चुनाव आयोग ने शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. जिसे लेकर लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि चुनाव की घोषणा के इस महत्वपूर्ण अवसर पर थोड़ा भावुक भी हूं. पिता रामविलास पासवान अस्पताल में हैं और मार्गदर्शन करने वाले उनके शब्दों की कमी महसूस कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि बिहारियों के लिए उनकी कल्पना को साकार करने की पूरी कोशिश करूंगा.
पीएम के विकसित बिहार के सपने को जनता के सामने रखने का अवसर
वहीं, चिराग पासवान ने अपने अन्य ट्वीट में कहा कि बिहार चुनाव आदरणीय प्रधानमंत्री के विकसित बिहार के सपने और अपने अभिभावक आदरणीय रामविलास पासवान जी के 50 वर्षों के कार्यों को बिहार वासियों के सामने रखने का अवसर है.
2020 का चुनाव लिखेगा बिहार की बेहतरी की कहानियां
चिराग पासवान ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो गयी है और चुनाव आयोग के इस फैसले का लोक जनशक्ति पार्टी हर्ष से स्वागत करती है. उन्होंने कहा कि साल 2020 का चुनाव बिहार की बेहतरी की कहानियां लिखेगा.