पटना: लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपने प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए बुधवार को पालीगंज पहुंचे. चिराग पासवान ने पालीगंज में लोजपा प्रत्याशी डॉ. उषा विद्यार्थी के लिए रोड शो किया. वहीं, चिराग पासवान के रोड शो को जोरदार जन समर्थन मिला.
बिहार महासमर 2020: पालीगंज में चिराग पासवान ने किया रोड शो - Bihar election
एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि एलजेपी प्रत्याशी आदरणीय उषा विद्यार्थी चुनाव में विजयी होंगी और बिहार के नवनिर्माण में सहयोग देंगी.
एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने पालीगंज की जनता को इस प्रकार के स्वागत के लिए धन्यवाद दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि एलजेपी के प्रत्याशी आदरणीय उषा विद्यार्थी चुनाव में विजयी होंगी और बिहार के नवनिर्माण में सहयोग देंगी.
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
वहीं, रोड शो के समय चिराग पासवान के साथ उम्मीदवार डॉ. उषा विद्यार्थी साथ रही. पालीगंज व दुल्हिन बाजार में योगी आदित्यनाथ और दीपांकर भटाचार्या के सभा होने के कारण पहले से ही वाहनों की काफिला से जाम की स्थिति बनी हुई थी. कोरोना काल में इस चुनावी रैली में लोगों ने सोशल डिस्टेसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई.