बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले चिराग- महागठबंधन देख रहा मुंगेरी लाल के हसीन सपने - चिराग पासवान के दूसरे चरण की बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट यात्रा खत्म

चिराग पासवान के दूसरे चरण की बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट यात्रा खत्म हो चुकी है. गुरुवार को उन्होंने पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए विपक्ष के बयानों पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं.

चिराग पासवान
चिराग पासवान

By

Published : Mar 5, 2020, 10:26 PM IST

Updated : Mar 5, 2020, 10:33 PM IST

पटना:बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट यात्रा के दूसरा चरण को खत्म कर चिराग पासवान गुरुवार को पटना पहुंचे. एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि इस यात्रा के जरिए उनका एकमात्र उद्देश्य यह है कि वे लोगों की समस्या सुनें, उनसे सुझाव लें और उसी दिशा में कार्य करें.

मौके पर चिराग पासवान ने बताया कि उनकी बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट के तीसरे चरण की यात्रा शुक्रवार से शुरू होगी. तीसरे चरण में वे दरभंगा, समस्तीपुर, सिवान, गोपालगंज, सारण और पटना जाएंगे. सभी जगह घूम-घूमकर वे जनता को बात सुनेंगे.

चिराग ने विपक्ष पर कसा तंज

लोजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि विपक्ष के लोग मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं. यही कारण है कि वह हमारे बयान का गलत अर्थ निकाल रहे हैं जबकि सच्चाई यही है कि बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट यात्रा के दौरान जो भी सुझाव आएगा निश्चित तौर पर लोजपा उसे पार्टी के मेनिफेस्टो में शामिल करेगी. चिराग पासवान ने कहा कि वे सभी जनसुझावों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने रखेंगे.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:'ईरान में बंधक बने हैं बिहार के मजदूर, विदेश मंत्रालय से बात करेंगे डिप्टी CM'

'बिहार को आगे बढ़ाने के लिए कर रहे हैं यात्रा'

चिराग पासवान ने कहा कि हम कभी यह नहीं कहते कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार का विकास नहीं किया है. निश्चित तौर पर मुख्यमंत्री लगातार बिहार को आगे बढ़ाते रहे हैं. और ज्यादा आगे कैसे बढ़े इसके लिए लोगों का सुझाव जरूरी है, हम यह काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम भी गठबंधन के एक दल है और हमारा यही प्रयास रहता है कि किस तरह से बिहार सबसे आगे बढ़े.

Last Updated : Mar 5, 2020, 10:33 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details