पटना:लोजपा सांसद चिराग पासवान (MP Chirag Paswan) इन दिनों आशीर्वाद यात्रा (Ashirwad Yatra) कर रहे हैं. वे बिहार के अलग-अलग जिलों में घूम-घूम कर लोगों से आशीर्वाद ले रहे हैं और अपने जन-जागरण अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को सांसद चिराग पासवान पटना जिले के मसौढ़ी पहुंचे.
ये भी पढ़ें:पूर्णिया में 'आशीर्वाद' लेने के दौरान बोले चिराग- सर्वदलीय बैठक नहीं, पिता के सपनों को पूरा करना पहली प्राथमिकता
ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) पर जमकर निशाना साधा. सांसद ने कहा कि दूसरों का घर जलाने वाले का भी घर जलेगा. इंतजार कीजिए, देर है अंधेर नहीं है. इसके साथ ही चिराग ने कहा कि जब हमारे घर के ही लोग बागी हो गए हैं तो दूसरों पर हम क्या आरोप लगा सकते हैं.
सांसद चिराग पासवान ने कहा कि बिहार की जनता सब कुछ देख रही है. वहीं, उन्होंने सरकार की ओर इशारा करते हुए कहा कि बिहार में इन दिनों भ्रष्टाचार काफी बढ़ गया है. अफसरशाही एक बार फिर हावी होने लगी है. करोना काल में सिर्फ हवाई सर्वे हो रही है.
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को चाहिए कि जमीन पर उतर कर लोगों का दुख-दर्द देखें. वहीं, जातिगत जनगणना का चिराग ने समर्थन किया. उन्होंने कहा कि बिहार में जाति जनगणना होनी चाहिए ताकि लोगों को यह पता चल सके कि कौन सी जाति के कितने लोग हैं और उसकी ताकत क्या है.
ये भी पढ़ें:कटिहार में 'आशीर्वाद' लेते हुए नीतीश पर खूब बरसे चिराग, कहा- मुझसे लिया जा रहा है बदला