पटना: लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवानने एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित करके बड़ी घोषणा की है. चिराग पासवान खरमास समाप्त होने के बाद लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंकने जा रहे हैं. लोकसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है, हाजीपुर लोकसभा सीट पर चाचा पशुपति पारस और भतीजा चिराग पासवान हमेशा एक दूसरे पर कटाक्ष करते रहे हैं. इसी बीच चिराग पासवान ने ऐलान किया है कि आगामी 16 जनवरी को हाजीपुर लोकसभा सीट के लिए वैशाली जिला में एक बड़ी जनसभा का आयोजन तय किया गया है.
"16 जनवरी को एक ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा और अभी तक का सबसे बड़ा कार्यक्रम होगा और भव्य आयोजन होगा. मैं बार बार बोलता हूं कि हाजीपुर मेरा परिवार है. हम हाजीपुर परिवार के साथ रहे हैं. बचपन से हम हाजीपुर को देखे हैं. राजनीतिक का क नहीं जानते थे, तब से इसकी चर्चा करते हैं. जमुई भी मेरा क्षेत्र है. हाजीपुर की सभा में पार्टी के छोटे बड़े सभी कार्यकर्ता भी मौजूद होंगे."- चिराग पासवान, सुप्रीमो, एलजेपीआर
'चुनाव से पहले सबकुछ हो जाएगा क्लियर' :चिराग ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले तमाम चीज क्लियर हो जाएगी. किसको कितनी सीट मिलेगी, कौन कहां से लड़ेगा, यह ऊपर लेवल पर होता है और सब समय पर पूरा हो जाएगा. इसमें चिंता करने की कोई बात नहीं है. मेरी अपेक्षा है और सकारात्मक बाते हो रही है और आज मैं सीट को लेकर नहीं बोलूंगा और इस महीने तक संभवतया बात होगी.
'यह राम भक्तों की आस्था है कि मंदिर बन गया' : चिराग पासवान ने राम मंदिर पर हो रही बयानबाजी को लेकर कहा कि यह ऐतिहासिक साल है. यह राम भक्तों की आस्था है कि राम मंदिर बन गया है और प्राण प्रतिष्ठा हो रही है. इसको लेकर भी राजनीति हो रही है. पहले तो निर्माण पर राजनीति हुई और अब निमंत्रण को लेकर राजनीति हो रही है. राम सबके हैं, राम में जिसकी भी आस्था है लोग जाना शुरू कर दिए हैं. चिराग ने मुख्यमंत्री पर हमला करते हुए कहा कि क्या बिहार विकसित राज्य बन गया. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 19 साल से लगातार मुख्यमंत्री हैं.