पटना: 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' के तीसरे चरण की यात्रा खत्म कर लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान रविवार को पटना लौटे. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम अपनी यात्रा के दौरान लोगों के सुझाव और राय ले रहे हैं. कहीं न कहीं उनके सुझावों को हम पार्टी के घोषणापत्र में शामिल करेंगे.
चिराग पासवान ने कहा कि होली के बाद वे पटना कॉलेज जाएंगे. जहां वे छात्रों से सुझाव लेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि आने वाले दिनों में वे पटना के बुद्धिजीवियों और पत्रकारों से भी मिलेंगे. उसके बाद सभी के सुझावों के अनुसार लोजपा का मेनिफेस्टो तैयार करेंगे. उन्होंने कहा कि यात्रा के पीछे उनका एक ही मकसद है कि बिहार कैसे विकसित राज्यों में सबसे आगे आये.
'मुगालते में न रहे विपक्ष'
मौके पर लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि कुछ लोग ऐसा कहते हैं कि चिराग पासवान एनडीए के खिलाफ ही बातें कर रहे हैं, वह मुगालते में न रहें क्योंकि एनडीए गठबंधन सबसे मजबूत है. चिराग ने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए 225 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेगा.
ये भी पढ़ें:CM नीतीश ने दी राज्यवासियों को होली की बधाई, बोले- आपके जीवन में खुशियों का नया रंग आए
सीएम नीतीश ने बढ़ाया हमारा हौसला- चिराग
सीएम नीतीश कुमार के कार्यों की तारीफ करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लगातार बिहार का विकास किया है, उसी का परिणाम है कि आज हम आगे बढ़ने के लिए कुछ सोच रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने जो विकास किया है उससे हमारा हौसला बढ़ा है और हम बिहार को आगे लाने के लिए लोगों का सुझाव ले रहे हैं.